Cricketing World On Kashmir Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) में अब तक 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण कश्मीर हुए इस हमले से पूरा देश स्तब्ध हो चुका है। अब इस आतंकी हमले पर क्रिकेट जगत से भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इस आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इसके अलावा उन्होंने आपराधियों को सख्त सजा देने की भी बात कही।
कई हुए घायल (Pahalgam Terror Attack)
बता दें कि इस आतंकी हमले में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। हालांकि अभी घायलों या मृतकों की संख्या का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है।
हमले पर क्या बोले आकाश चोपड़ा (Pahalgam Terror Attack)
आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस हमले को लेकर दुख जाहिर किया। वह इस हमले से पूरी तरह शौक में नजर आए।
आकाश चोपड़ा ने लिखा, "पहलगाम में अकल्पनीय अत्याचार। पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है।" उन्होंने आगे लिखा, "उम्मीद करता हूं कि अपराधियों (और उनके प्रति सहानुभूति रखने वालों) की पहचान की जाएगी, उन्हें पकड़ा जाएगा और वो सजा दी जाएगी जिसके वो हकदार हैं।"
Unimaginable atrocity in Pahalgam.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 22, 2025
Heart goes out to the victims and their families. 🕉️ शान्ति।
Hope the perpetrators (and their sympathisers) are identified, caught and given the punishment they deserve.
दानिश कनेरिया ने भी दिया रिएक्शन
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने एक्स पर लिखा, "पहलगाम में एक और क्रूर हमला। बांग्लादेश से लेकर बंगाल और कश्मीर तक, एक ही मानसिकता हिंदुओं को निशाना बनाती है।"
Another brutal attack in Pahalgam. From Bangladesh to Bengal to Kashmir, the same mindset targets Hindus. But 'seculars' and judiciary insist the attackers are 'oppressed minorities.' Victims deserve justice. pic.twitter.com/GtA5WpFjIr
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 22, 2025
Read more:
3 खिलाड़ी जिन्हें रिलीज कर उनकी फ्रेंचाइजी को हो रहा होगा पछतावा, IPL 2025 में मचा रहे बल्ले से धमाल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।