Kavya Maran Reaction Travis Head Catch Drop: 27 मार्च को हैदराबाद स्थित रजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच (SRH vs LSG Match) खेला जा रहा है। इस भिड़ंत में SRH की टीम पहले बैटिंग करने उतरी, जिसमें लखनऊ के गेंदबाजों ने काफी हद तक हैदराबाद के बल्लेबाजों पर लगाम कसे रखी। इस बीच ट्रेविस हेड का कैच ड्रॉप होने पर SRH की सीईओ काव्या मारन (SRH CEO Kavya Maran) का रिएक्शन वायरल हो रहा है।

SRH vs LSG: कुर्सी से उठीं Kavya Maran, सांसे थम गईं

SRH के खिलाफ मैच में शुरुआत से ही लखनऊ सुपर जायंट्स की फील्डिंग बहुत खराब रह। यह मामला हैदराबाद की पारी के छठे ओवर का है। रवि बिश्नोई गेंदबाजी कर रहे थे, इस ओवर की सबसे पहली गेंद पर निकोलस पूरन ने ट्रेविस हेड का कैच छोड़ा था। जैसे ही कैच उठा, Kavya Maran कुर्सी से उठ गई थीं, लेकिन जैसे ही पूरन ने कैच छोड़ा, उनके चेहरे पर हंसी आ गई और उत्साह के मारे उन्होंने हाथ झटक कर मारा।

SRH vs LSG: एक ओवर में दूसरी बार छूटा कैच

किसने सोचा था कि इसी ओवर में हेड का दूसरा कैच उठेगा और दूसरा कैच भी छूट जाएगा। रवि बिश्नोई के ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रेविस हेड ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगकर हवा में चली गई। इस बार भी कैच छूट गया था। इस समय तक हेड तूफानी अंदाज में खेलते हुए 22 गेंद में 42 रन जड़ चुके थे। लखनऊ के लिए अच्छी बात यह रही कि हेड इसके कुछ देर बाद ही 47 के स्कोर पर आउट हो गए थे।

ट्रेविस हेड LSG को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाए

SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ईशान किशन आज सस्ते में आउट हो गए थे। ऐसे में सबकी नजरें ट्रेविस हेड पर थीं, जिन्होंने शुरुआत में हर बार की तरह ताबड़तोड़ अंदाज में शॉट्स लगाए। उन्होंने 28 गेंद में 47 रन बनाए, लेकिन इससे पहले वो लखनऊ टीम के लिए ज्यादा बड़ा खतरा बन पाते, उससे पहले ही प्रिंस यादव ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।

Read More Here:

SRH vs LSG: पिछले मैच में शतक, अगले में गोल्डन डक; ईशान किशन की लखनऊ के सामने निकली हवा