जय शाह नाराज हुई Kavya Maran ? जानिए आईपीएल 2025 के नियमों को लेकर बीसीसीआई के आगे क्या रखा प्रस्ताव

Kavya Maran: सनराइज़र्स हैदराबाद की मालकिन काव्य मारण ने अभी हुई टीम मीटिंग में आईपीएल के कुछ नियमो पर नाराज़गी जताई है और वो मेगा ऑक्शन के पक्ष में नही है(Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
kavya

Kavya Maran upset with few IPL rules Jay Shah BCCI

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीसीसीआई के द्वारा आईपीएल 2025 की तैयारी शुरू हो गई है जहाँ आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी अगले साल की मेगा ऑक्शन के लिए लगभग संभव नज़र आ रहा है। इसी बीच टीम मालिको की बीच बड़ी नीलामी की सहमती नही बन पा रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सभी टीम मालिको के बीच रिटेंशन की बीच भी बहस चल रही है जहाँ कुछ मालिको का रिटेंशन और नीलामी को लेकर अलग मानना है वही इम्पैक्ट प्लेयर के रूल पर भी सभी लोग अपनी अलग अलग राए दे रहे है और इसी कारण चर्चा का पात्र बना हुआ है।

Kavya Maran ने नियमो पर जताई नाराज़गी

सनराइज़र्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मरण अने अभी हुई टीम मीटिंग में नियम को लेकर नाराज़गी जताई है। उनका मानना है कि टीम बनाने में काफी समय लगता है और जब बड़ी नीलामी होती है तो खिलाड़ी जिन्हें उन्होंने तैयार किया है वो उनके साथ से निकल जाते है।

उन्होंने कहा “टीम बनाने में लंबा वक्त लगता है, इससे पहले काफी मंथन करना पड़ता है, युवा खिलाड़ियों पर निवेश करना होता है, युवा खिलाड़ियों को बेहतर बनाने में वक्त लगता है। ऐसे में मेगा ऑक्शन ठीक ठीक नहीं है, क्योंकि ऑक्शन में आपके खिलाड़ी ऑक्शन में दूसरी टीमों का हिस्सा बन जाते हैं. जबकि इससे पहले आप उन युवा खिलाड़ियों पर निवेश करते हैं।

उन्होंने आगे कहा “अभिषेक शर्मा को तैयार करने में 3 साल का वक्त लगा। इस खिलाड़ी को हमने 3 साल तक तैयार कर बेहतर बनाया। अब अभिषेक शर्मा हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं
, लेकिन इसके पीछे हमारी मेहनत है। उन्होंने कहा कि अभिषेक शर्मा इकलौते उदाहरण नहीं हैं, इस तरह के उदाहरण आपको बाकी टीमों में भी मिल जाएंगे. लिहाजा,
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन मेगा ऑक्शन की पक्षधर नहीं हैं। 

 



READ MORE HERE: 

वनडे सीरीज से पहले ड्रेसिंग रूम में Gautam Gambhir बढ़ाया हौसला

Yashasvi Jaiswal आईसीसी टी20 रैंकिंग ने पहुंचे चौथे पायदान, लम्बी छलांग

India at Paris: चौथे दिन के बाद मेडल, इस रैंक पर आ पहुंचा भारत

India Schedule : 5वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल


Latest Stories