केदार जाधव (Kedar Jadhav) जो 2019 तक टीम इंडिया के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हुआ करते थे, उनके पिछले कुछ साल गुमनामी में गुजरे हैं। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद वो पिछली दो नीलामियों का हिस्सा होने के बावजूद अनसोल्ड रहे थे।
उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव लगाना उचित नहीं समझा था। लेकिन अब उनकी किस्मत जाग गई है। आरसीबी ने उन्हें डेविड विली (David Willey) की जगह टीम में शामिल किया है।
ये भी पढ़ें- अनुष्का के बर्थडे पर रोमांटिक हुए Virat Kohli, Unseen Photos के साथ लिखा स्पेशल मैसेज
केदार बने आरसीबी का हिस्सा
David Willey has been ruled out of #IPL2023 due to fractured toe and adductor strain. 💔
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 1, 2023
Willey, you were brilliant throughout! We stand by your side as you rest, recover and return stronger than ever, mate. 🤗👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB @david_willey pic.twitter.com/bpyLUWlo8X
पिछले मैच में हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक बुरी खबर आई थी। उसके ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विली इंजरी के कारण बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आरसीबी ने अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आईपीएल में कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव को चुना है।
वो IPL 2023 के बाकी मैच के लिए आरसीबी की टीम का हिस्सा होंगे। उन्हें 1 करोड़ रुपये में टीम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टीम में शामिल किया है। उन्हें कमजोर नजर आ रहे मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए चुना गया है। वो इससे पहले भी 2 सीजन RCB के लिए खेल चुके हैं। मगर पिछली दो बार से वो अनसोल्ड जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में होगी Yashasvi Jaiswal की एंट्री? Rohit Sharma बोले- फ्यूचर ब्राइट है
केदार की RCB में वापसी
🔊 ANNOUNCEMENT 🔊
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 1, 2023
Indian all-rounder Kedar Jadhav replaces injured David Willey for the remainder of #IPL2023.
Welcome back to #ನಮ್ಮRCB, Kedar Jadhav! 🙌#PlayBold @JadhavKedar pic.twitter.com/RkhI9Tvpi1
आईपीएल में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से पहले भी खेल चुके हैं। 2016 और 2017 सीजन में वो आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। इस दौरान टीम के लिए उन्होंने 16 पारियों में 26 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए थे।
इसके अलावा उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, कोच्ची टस्कर्स केरला, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों का भी प्रतिनिधित्व किया था। केदार जाधव सीएसके की उस टीम का भी हिस्सा थे, जिसने 2018 में आईपीएल खिताब जीता था।
ये भी पढ़ें- सेल्फी लेकर फैन का फोन लौटाना भूल गए Rohit Sharma, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी
केदार जाधव का करियर
भारत के लिये खेलते हुए केदार जाधव ने 73 वनडे मैचों में 1389 रन बनाए, साथ ही जाधव ने 27 विकेट भी लिए। इसके अलावा उन्होंने 9 टी20 मैचों की 6 पारियों में 122 रन भी बनाए। अगर आईपीएल की बात करें तो केदार जाधव ने आईपीएल में 93 मुकाबले खेलें हैं, जिसमें उन्होंने 1196 रन बनाये हैं। उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.17 का रहा।
ये भी पढ़ें- GT vs DC: क्या दिल्ली लेगी अपनी गलतियों से सबक या गुजरात फिर करेगी कमाल, जानें मैच से जुड़ी हर एक जानकारी
अब आरसीबी की टीम -
केदार जाधव, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, विजयकुमार वैशक, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, फिन एलन, अनुज रावत, माइकल ब्रेसवेल, सिद्धार्थ कौल, सोनू यादव, मनोज भांडगे, वेन पार्नेल, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा।