KKR vs PBKS: फिर केकेआर की जीत में हीरो बने रिंकू... पंजाब को आखिरी गेंद पर दी मात

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उसके बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए, लेकिन अंत में बल्लेबाजों ने तेज पारियां खेलकर टीम  को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। 

image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

New Update

IPL 2023 के 53वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से हुआ। दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलकाता के ईडन गॉर्डन्स में खेला गया। इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उसके बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए, लेकिन अंत में बल्लेबाजों ने तेज पारियां खेलकर टीम  को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। 

पंजाब ने निर्धारित ओवरों में शिखर धवन के अर्धशतक की मदद से 7 विकेट पर 179 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs PBKS) के बीच के मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया। इस रोमांचक मैच में रिंकू ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: SRH ने RR के खिलाफ जीत में तोड़े पुराने रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

जल्दी विकेट गिरने के बाद धवन और जितेश ने संभाला 

image credit ipl/ bcci

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के दोनों ओपनर प्रभसिमरन और कप्तान अच्छी लय में नजर आ रहे थे। प्रभसिमरन ने मैच के पहले ही ओवर में 3 चौके लगाकर 12 रन जड़ दिए। लेकिन तेजी से रन बनाने के प्रयास में वो गुरबाज के एक शानदार कैच द्वारा आउट हो गए। इसके बाद जल्दी ही पंजाब ने 2 और विकेट खो दिए। 

इस मैच में टीम में शामिल किए गए भानुका राजपक्षे और अच्छी फॉर्म में चल रहे लियाम लिविंगस्टन भी जल्दी चलते बने। जिससे पंजाब की स्थिति नाजुक हो गई। लेकिन कप्तान शिखर धवन एक छोर पर जमे रहे, उन्हें जितेश से अच्छा सहयोग मिला। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। अच्छी दिख रही ये साझेदारी जितेश के आउट होने से टूटी। 

ये भी पढ़ें: WTC Final: KL Rahul के रिप्लेसमेंट का ऐलान, Ishan Kishan की Team India में फिर हुई वापसी

गब्बर का 50वां अर्धशतक, अंत में बल्लेबाजों की तेज पारियां 

image credit ipl/ bcci

शिखर धवन ने आईपीएल में अपनी निरंतरता जारी रखते हुए एक और हाफ सेंचुरी जड़ दी। ये उनका आईपीएल में 50वां  अर्धशतक है। वो नितीश राणा का शिकार बने, उन्होंने आउट होने से पहले 57 रनों की पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। केकेआर के स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की और पंजाब के बल्लेबाजों को बांधे रखा। 

विकेटों के पतझड़ के बीच नीचे बल्लेबाजी करने आए ऋषि धवन, शाहरुख खान और हरप्रीत बरार ने तेज तर्रार उपयोगी पारियां खेलीं। ऋषि ने आउट होने से पहले 11 गेंदों पर 19 रनों की तेज पारी खेली। जबकि शाहरुख ने 8 गेंदों पर 21 रनों की और हरप्रीत बरार ने 9 गेंदों पर 17 रनों की अविजित पारी खेली। पंजाब ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 179 रन बनाए।   

ये भी पढ़ें: RR vs SRH: Sandeep Sharma की नो-बॉल पड़ी RR को भारी, हैदराबाद ने 4 विकेट से हराया

कोलकाता की सधी शुरुआत 

image credit ipl/ bcci

180 के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने ठीक ठाक शुरुआत की। लेकिन इससे पहले कि कोलकाता के दोनों ओपनर जमते पंजाब ने उन्हें आउट कर दिया। गुरबाज आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने, उन्हें इंपेक्ट प्लेयर नाथन एलिस ने चलता किया। गुरबाज ने 15 रनों की पारी खेली। 

फिर अच्छी लय में नजर आ रहे केकेआर के इंपेक्ट प्लेयर जेसन रॉय भी आउट हो गए। जेसन को बरार ने आउट किया उन्होंने आउट होने से पहले 24 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। इसके बाद आए वेंकटेश अय्यर भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके। वो राहुल चाहर का शिकार बने।  

ये भी पढ़ें: GT vs LSG: बेकार गई डी कॉक की पारी, गुजरात ने लखनऊ को 56 रन से हराया

नितीश की हाफ सेंचुरी, 

image credit ipl/ bcci

कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने हाफ सेंचुरी लगाई, लेकिन इसके तुरंत बाद वो आउट हो गए। राणा ने 38 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में राणा ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया। फिर रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल विकेट पर आए। दोनों मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। लेकिन अंतिम ओवर में रसेल रन आउट हो गए।

अर्शदीप की अच्छी गेंदबाजी से मैच फंसता नजर आया। लेकिन अर्शदीप के अच्छे अंतिम ओवर पर रिंकू ने पानी फेर दिया। रिंकू ने एक बार फिर ये साबित करते हुए कि उनका खेल कोई तुक्का नहीं है, आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को एक और जीत दिला दी। केकेआर ने अंतिम गेंद पर इस रोमांचक मैच को 5 विकेट से जीता।

#Punjab Kings #IPL 2023 #kolkata knight riders #KKR vs PBKS
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe