Ajinkya Rahane And Pitch Curator Dispute: आईपीएल 2025 की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन से हुई थी। पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया था। इस मैच में घरेलू टीम केकेआर को हार झेलनी पड़ी थी। फिर टीम ने अगला मैच गुवाहटी में खेला, जिसमें उन्हें जीत मिली। अब इस मैच के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और ईडन गार्डन के पिच क्यूरेटर के बीच कुछ विवाद देखने को मिला, जो अब गरमाता नजर आ रहा हैं। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
Ajinkya Rahane और पिच क्यूरेटर के बीच विवाद
बता दें कि ईडन गार्डन के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी से केकेआर के कप्तान Ajinkya Rahane ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए सीजन के ओपनिंग मैच से पहले स्पिनर्स के लिए मददगार पिच की मांग की थी। हालांकि केकेआर कप्तान की इस मांग को क्यूरेटर के जरिए नकार दिया गया था। इसके बाद क्यूरेटर सुजान मुखर्जी की तरफ से भी जवाब सामने आया था।
पिच क्यूरेटर ने दिया जवाब
रेवस्पोर्ट्ज को दिए इंटरव्यू में ईडन गार्डन के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा, "आईपीएल के नियम के मुताबिक, पिच को लेकर फ्रेंचाइजी की कोई राय नहीं होती है। मैंने जब से यहां का जिम्मा संभाला है तब से यहां कि पिचें ऐसी ही हैं। पहले भी ऐसी थीं और चीजों में अब भी बदलाव नहीं हुआ है और ना ही आगे बदलाव होगा।"
केकेआर के स्पिनर्स की आलोचना की
आगे बात करते हुए पिच क्यूरेटर ने कहा, "आरसीबी के स्पिनर्स ने 4 विकेट लिए। केकेआर के स्पिनर्स ने क्या किया? क्रुणाल पांड्या को 3 विकेट मिले। इसके अलावा सुयश को भी टर्न मिला, जिन्होंने आंद्रे रसेल को परेशान किया।" अपने इस बयान के बाद सुजान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
सुजान ने दी सफाई
आलोचनाओं के बाद क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने सफाई देते हुए कहा, "किसी भी अधिकारी या खिलाड़ी ने पिच के बारे में नहीं पूछा था। कोच ने अभ्यास के वक्त जरूर मुझसे पिच के बारे में बात की थी। इस पर मैंने उनसे कहा था कि गेंद घूमेगी और यह बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी होगी।" इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिच को बीसीसीाई के दिशानिर्देशों के हिसाब से तैयार किया जाता है।
Read more:
ऐसी हो सकती है CSK और RCB की प्लेइंग इलेवन; जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन