IPL 2023: SRK ने दिया रिंकू सिंह का साथ, KKR ने ऐसे जीत का मनाया जश्न

केकेआर ने आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच हारने के बाद अपने दूसरे मैच में जबर्दस्त वापसी की, और आरसीबी को चारों खाने चित्त कर दिया। एक समय इस मैच में आरसीबी का पड़ला भारी लग रहा था।

New Update
kkr srk .png

image credit KKKR twitter

केकेआर ने आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच हारने के बाद अपने दूसरे मैच में जबर्दस्त वापसी की, और आरसीबी को चारों खाने चित्त कर दिया। एक समय इस मैच में आरसीबी का पड़ला भारी लग रहा था। पहली पारी के 11वें ओवर तक मैच में RCB का ही दबदबा नजर आ रहा था, लेकिन फिर केकेआर ने बाजी पलट कर रख दी। KKR ने मैच का नक्शा बदलते हुए ये मैच 81 रनों से अपने नाम किया। 

ये भी पढ़ें- IPL की रेव पार्टी में पकड़े गए थे Wayne Parnell, अब मिली RCB में जगह

KKR ने जमकर मनाया जश्न 

इस मैच को जीतने के बाद केकेआर ने जबर्दस्त तरीके से इस जीत का जश्न मनाया। इस जश्न में किंग खान भी शामिल रहे। उन्होंने टीम के फ्रेंचाईजी वेंकी मेसूर और कोच चंद्र्कांत पंडित सहित पूरे कोचिंग स्टाफ के साथ शिरकत की। सभी ने नाच गा कर इस बड़ी जीत का जश्न मनाया। किंग खान के कहने पर टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी रिंकू सिंह को इस जश्न के सेंटर में रखा गया। 

ये भी पढ़ें- 'पाजी आपसे ही सीखा है...', सहवाग के ट्वीट पर सामने आया Shardul Thakur का मजेदार रिएक्शन

 

 

रिंकू को इस जश्न के केंद्र में रखने की वजह उनका इस मैच का प्रदर्शन तो था ही, साथ ही ये वजह भी थी, कि रिंकू सिंह टीम के पुराने खिलाड़ियों में से एक हैं। केकेआर की टीम उन पर बहुत भरोसा करती। रिंकू सिंह को टीम कई साल से लगातार रिटेन कर रही है, पिछली साल से उन्हें खेलने के लगातार मौके दिए जा रहे हैं। रिंकू सिंह ने भी टीम को निराश नहीं किया है, वो केकेआर की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे हैं।

ये भी पढ़ें-  Shah Rukh Khan ने बढ़ाया टीम का उत्साह, खिलाड़ियों ने भी दिया जीत का गिफ्ट

ऐसे मारी केकेआर ने बाजी 

Varun Chakaravarthy 1

संकट में फंसी केकेआर के लिए पहले रहमतुल्ला गुरबाज ने अर्धशतक लगाया, और फिर रिंकू सिंह के साथ मिलकर शार्दुल ठाकुर की शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर एक समय ढहती हुई नजर आ रही केकेआर ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 204 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। शार्दुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली, तो वहीं रिंकू ने 46 रन बनाए।  

इसके बाद अपने स्पिनर्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर केकेआर ने आरसीबी की पूरी पारी को मात्र 123 रनों पर समेट दिया। वरुण चक्रवर्ती ने 4, तो सुयश शर्मा ने 3 और सुनील नरेन ने 2 विकेट लिए। आरसीबी के लिए कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका। 

Latest Stories