आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीम अगले 3 सालों के लिए अपने स्क्वाड का निर्माण करने का प्रयास कर रही हैं। इस मेगा ऑक्शन से पहले पिछले साल की विजेता कोलकता नाईट राइडर्स को कुछ खिलाड़ियों को रिलीज़ करना पड़ा था।

इस मेगा ऑक्शन में उन्होंने अपने पुराने खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के बीच जमकर बोली लगाई थी। वेंकटेश अय्यर आईपीएल के इतिहास केतीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने है जिन्हें वापिस से कोलकता नाईट राइडर्स ने 23.75 करोड़ में खरीदा हैं।

वेंकटेश अय्यर पर क्यों लगी इतनी बोली?

कोलकता नाईट राइडर्स के सीईओं वेंकी मैसूर ने उन्हें खरीदने के बाद अपने बयान में कहा कि नीलामी में आप कुछ भी अनुमान नहीं लगा सकते है। नीलामी में आप कोशिश करते है कि जिस तरीके के खिलाड़ी आपको चाहिए वैसे खिलाड़ियों को आप लेने का प्रयास करते हैं।

उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि “जिस तरीके से सैलरी कैप बढ़ी है उस तरीके से खिलाड़ियों की सैलरी में भी इजाफा भी देखने को मिलेगा। हमारे लिए पिछले सीजन की कोर को मेन्टेन करना जरुरी था और हमने उसी चीज को कोशिश की हैं।” उन्होंने बताया कि वेंकटेश अय्यर ने बोला था कि आप मुझे नीलामी में खरीदे बरना में दुखी हो जाएगा और इसी कारण केकेआर की टीम ने उन्हें खरीदा हैं।

वेंकटेश अय्यर ने केकेआर शामिल होने पर क्या कहा?

केकेआर में शामिल होने के बाद वेंकटेश अय्यर ने कहा कि “ मेरे ऊपर वापिस से विश्वास जताने के लिए बहुत बहुत शुर्किया केकेआर। मैं वापिस से इस टीम का हिस्सा होने के लिए बहुत उत्सुत्क और खुश हूँ। मेरे पास शब्द नहीं लेकिन मैं अगले सीजन के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हूँ।”

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।