कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को एक तरफा मुकाबले में साथ विकेट से हरा दिया है इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे वरुण चक्रवर्ती जिन्होंने इस मैच में तीन विकेट लिए
पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 153 रन बनाए वहीं दूसरी तरफ कर ने इस लक्ष्य का बहुत आसानी से पीछा कर लिया और मात्र 16.3 ओवर में इस मैच को खत्म कर दिया कर की तरफ से सबसे ज्यादा रन फ्लिपकार्ट ने बनाई जिन्होंने एक 68 रन की विस्फोटक पारी खेली।
चलिए जानते हैं की क्या थी वजह दिल्ली कैपिटल्स के हारने की
1. इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा में रही ऋषभ पंत की खराब कप्तानी जिस तरीके से ऋषभ पंत ने मैच में फैसले लिए वह काफी दर्शकों को बिल्कुल समझ नहीं आए जैसे कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला जबकि इस मैदान का रिकॉर्ड यही कहता है कि यहां पर जो भी टीम टॉस जीती है वह पहले बैटिंग नहीं बॉलिंग करना चाहती है और ड्यू की वजह से यहां पर चेज करना काफी आसान हो जाता है जिस तरीके से आज भी हमें दिखा की केकेआर ने काफी आसानी से रनों का पीछा कर लिया तो कहीं ना कहीं लगता है कि ऋषभ पंत से टॉस के टाइम पर चूक हुई क्योंकि उन्हें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहिए था।
2. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल ने काफी सारे मौके दे दिए लेकिन किसी भी मौके पर पृथ्वी शॉ एक बड़े बल्लेबाज की तरह खड़े नहीं उतरे यह पूरा सीजन उनका बिल्कुल भी बल्ले के साथ अच्छा नहीं गया है इस मैच में भी उन्हें वापस दोबारा से इसलिए मौका दिया गया था कि शायद पृथ्वी से इस मैच में कुछ करें लेकिन इस मैच में भी वह बल्ले के साथ कुछ नहीं कर पाए और फेल हो गए और एक खराब गेंद पर अपनी विकेट फेंक कर चले गए
3. जब एक तरफ से इतनी सारी विकेट जा चुकी थी तो सबको दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत से बहुत उम्मीदें थी लेकिन ऋषभ पंत भी उन उम्मीदों पर खराब नहीं उतर पाए और ऋषभ पंत बिल्कुल भी ले में नजर नहीं आए हर बॉल पर वह झटपटारहे थे कुछ भी शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे इससे पहले ओवर में वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर ही ऋषभ पंत का कैच छूटा था लेकिन फिर भी वह हर बॉल को मारने जा रहे थे और वरुण चक्रवर्ती के अगले ओवर में ही उन्हें का शिकार बन गए
4. केकेआर की तरफ से केकेआर के स्पिनर्स ने काफी अच्छी बोलिंग की खासकर की वरुण चक्रवर्ती जिन्होंने मात्र 16 रन देकर तीन विकेट लिए वरुण चक्रवर्ती ने पूरे मिडिल ऑर्डर को एक तरह से खत्म करके रख दिया वहीं दूसरी तरफ उनका साथ दिया सुनील नारायण ने जिन्होंने विकेट तो सिर्फ एक ही ली लेकिन काफी इकोनॉमिकल साबित रहे वैभव अरोड़ा ने भी शुरुआत में केकेआर को विकेट दिलाए
5. दिल्ली ने इस पूरे मैच में बहुत ही खराब फील्डिंग की केकेआर के महत्वपूर्ण बल्लेबाज साल्ट जिन्होंने आज 68 रन की पारी खेली उनका कैच भी छोड़ा था और वह कैच उनको बहुत महंगा पड़ा क्योंकि साल्ट अकेले ही मैच खत्म कर कर चले गए और केकेआर को एक तरफ जीत दिला दी है
Read more here:
SAMSON होंगे कीपर, INDIA T2O WORLD CUP SQUAD- की 4 बड़ी PROBLEMS- BCCI
न्यूज़ीलैंड के T20 WORLD CUP SQUAD की घोषणा
KOHLI की तारीफ में फाफ डु प्लेसिस ने कही बड़ी बात- RCB | FAF DU PLESIS