GT vs KKR, Rinku Singh, kkr head coach, Chandrakant Pandit, Ravi Shastri, Javed Miandad: रविवार को खेले गए आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders) को 3 विकेट से हराया। राशिद खान की हैट्रिक के बाद एक समय हार की कगार पर पहुंच चुकी केकेआर की नैया रिंकू सिंह ने पार लगाई। उन्होंने 21 गेंदों पर नाबाद 48 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। यह दयाल के इस ओवर में रिंकू ने 5 छक्के जड़ दिए। रिंकू की इस पारी के बाद से ही वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की है।
हेड कोच हुए प्रभावित
रिंकू सिंह की मैच विनिंग पारी से पंडित काफी प्रभावित नजर आए। मैच के बाद उन्होंने रिंकू की जमकर तारीफ की। हेड कोच की इस प्रशंसा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। केकेआर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है। 1 मिनट 31 सेकंड के इस वीडियो में सुना जा सकता है कि चंद्रकांत पंडित करते हैं,"मैंने 43 साल के क्रिकेट करियर में क्रिकेट और कोच पहले दो ही पारी देखी थीं। पहली रवि शास्त्री ने जब एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। दूसरी जब जावेद मियांदाद ने आखिरी गेंद पर छक्का मारा था और तीसरी रिंकू सिंह की इनिंग्स है।"
How a winning dressing room sounds like! 💜😍#GTvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/hTOJidtTnR
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 10, 2023
रिंकू को मिला सम्मान
वीडियो में हेड कोच ने कप्तान नीतिश राणा और वेंकटेश अय्यर की सराहना भी की। वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच जिताऊ पारी खेलने वाले रिंकू को सम्मानित भी किया गया। प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए रिंकू सिंह ने कहा, विश्वास था कि मैं यह कर सकता हूं। पिछले साल मैं लखनऊ में ऐसी ही स्थिति में था। विश्वास तब भी था। वहां ज्यादा नहीं सोचा। वो शॉट एक के बाद एक हुए। वह आखिरी वाला हाथ के पीछे था और मैंने उसे पिछले पैर से मार दिया।
मुझे विश्वास था कि मैं यह कर सकता हूं। नितीश भाई ने कहा कि विश्वास रखो और अंत तक बल्लेबाज़ी करो, फिर देखते हैं क्या होता है। सिंगल पर उन्होंने कहा, मैं सिर्फ़ छक्के मारने की कोशिश कर रहा था। उमेश भैया मुझसे कह रहे थे कि अधिक मत सोचो और सिर्फ़ गेंद खेलो। मैं अधिक नहीं सोच रहा था। मुझे पूरा विश्वास था और अंत में सफलता मिली।
ये भी पढ़ें: गुजरात की हार में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गए Rashid Khan, कर डाला अनोखा कारनामा
ये भी पढ़ें: 'रिंकू भैया जिंदाबाद...', वीडियो कॉल पर Shreyas Iyer ने लगाए नारे, बैटिंग देख उछल पड़े