IPL 2023 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की टीम भिड़ेंगी। इस सीजन में दोनों टीमों का दूसरी बार आमना सामना होगा। KKR Vs GT मैच शनिवार, 29 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गॉर्डन्स में खेला जाएगा। पिछली बार दोनों टीमों के बीच एक यादगार मुक़ाबला खेला गया था, उस रोमांचक मैच का खुमार अभी तक लोगों पर चढ़ा हुआ है।
उस मैच में राशिद खान (Rashid Khan) ने हैट्रिक लेकर GT की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी। लेकिन फिर रिंकू सिंह (Rinku Singh) नाम का एक ऐसा तूफान आया, जिसने लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर KKR को एक असंभव सी जीत दिला दी। इस एक पारी के दम पर रिंकू ने लोगों के दिलों में अपना घर बना लिया और क्या खास क्या आम वो सभी के चहेते स्टार बन गए। वहीं गेंदबाज यश दयाल को ऐसा सदमा दिया, जिससे वो अभी तक बाहर नहीं आ सके हैं।
ये भी पढ़ें: हरभजन ने बताया CSK की सफलता का मंत्र, इस वजह है टीम इतनी कामयाब
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमें अब तक आईपीएल में कुल दो बार टकराई हैं, जिसमें दोनों ही टीमों को 1-1 बार सफलता हाथ लगी है। पिछले सीजन जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं, तो गुजरात ने बाजी मारी थी, लेकिन इस साल केकेआर ने टाइटन्स को पटखनी दे दी। इस बार GT उस हैरान कर देने वाली हार को भुलाने का प्रयास करेगी।
हालांकि उस जीत के बावजूद केकेआर की गाड़ी बीच में पटरी से उतर गई थी, लेकिन आरसीबी के खिलाफ केकेआर ने फिर से लय पकड़ ली है। उधर गुजरात भी अपनी जीत की लय को जारी रखने का प्रयास करेगा। अगर दोनों टीमों के पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो गुजरात अपने 5 में से 3 मैच जीतकर कोलकाता आया है, जबकि मेजबान केकेआर 5 में से केवल 1 मैच ही जीत सका है।
ये भी पढ़ें: RR vs CSK: चेन्नई को हरा फिर प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंची RR, बेकार गई दुबे की पारी
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स का मैच शनिवार, 29 अप्रैल को खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स का मैच कोलकाता के ईडन गॉर्डन्स में खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स का मैच कब शुरू होगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 3 बजे होगा।
TV पर कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स का मैच कैसे देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: चॉकलेट के रैपर कलेक्शन से स्टार प्लेयर बने Ruturaj Gaikwad, जाने पूरी कहानी..
पिच और मौसम
ईडन गार्डन्स की पिच आमतौर पर धीमी रहती है, इस मैदान पर खेले गए पिछले मैचों में स्पिनरों ने अपना दबदबा बनाया है। आगामी मैच में स्पिनरों को अच्छी मदद मिलने की उम्मीद है। एक जमाने में ये पिच बल्लेबाजों को काफी मदद देती थी, लेकिन अब यहां बल्लेबाजों को मदद के लिए विकेट पर टिकना होगा।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार को बारिश की संभावना 20% है, इसका मतलब ये है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है। मौसम में नमी 61% तक रहेगी, इस कारण काफी उमस रहने की संभावना है। तापमान न्यूनतम 27 और अधिकतम 36 डिग्री रहेगा। हवा 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni के एक कॉल कराई Ajinkya Rahane की Team India में वापसी, जानें कैसे
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइटराइडर्स:
एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन राय, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुयश शर्मा, सुनील नरेन, डेविड वीसे, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
गुजरात टाइटन्स:
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, जोशुआ लिटिल, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।