KKR VS PBKS FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

कौन से हैं वह खिलाड़ी जो आज आपको अपनी dream11 टीम में रखने ही रखने हैं क्या कहती है ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और क्या हो सकती है आपके लिए सबसे अच्छी dream11 टीम

author-image
By Rahul Faujdar
New Update
dr

आज मुकाबला होने वाला है कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स वैसे तो पंजाब किंग्स का इस आईपीएल का सफर खत्म सा ही हो गया है लेकिन फिर भी वह यह मैच जीतना चाहेगी और अगर पंजाब किंग्स आज का मुकाबला जीतती है तो कुछ टीमों के लिए बहुत राहत मिल जाएगी वहीं दूसरी तरफ अगर हम देखें तो केकेआर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है और बहुत ही मजबूत टीम दिखाई दे रही है केकेआर को हराना पंजाब किंग्स के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा तो चलिए इस लेख में बात करते हैं की कौन से वह खिलाड़ी होंगे जिनको आपकी dream11 की टीम में होना चाहिए

इस मैच में पहली पिक होंगे सुनील नारायण क्योंकि सुनील नारायण सिर्फ बोलिंग से ही नहीं आपको बैटिंग से भी पॉइंट दे सकते हैं और जब से गौतम गंभीर केकेआर के कोच बने हैं तब से वह ओपनिंग भी कर रहे हैं तो जब कोई ऑलराउंडर ओपनिंग पर आता है तो उसके पास ज्यादा मौके होते हैं बॉल्स खेलने के और सुनील नारायण ऐसे प्लेयर है कि अगर पावरप्ले के तीन से चार ओवर खेल गए तो आपको अच्छे खासे पॉइंट दे जाएंगे और बोलिंग में भी उनके चार ओवर पक्के हैं और जिस तरीके से इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है सुनील नारायण को आपकी टीम में होना ही चाहिए

दूसरी पिक होंगे  सैम करन जब से वह एक कप्तान बने हैं तब से टीम के लिए ओपनिंग भी कर रहे हैं और ओवर भी ज्यादा डाल रहे है तो उस हिसाब से उनके पास ज्यादा चांसेस है फेंटेसी पॉइंट्स देने के और उनके बल्ले से अभी तक कोई अच्छी पारी नहीं आई है इस सीजन हो सकता है वह अच्छी पारी कल आपको आते हुए दिख जाए इसलिए उनको भी आपको अपनी टीम में रखना ही चाहिए

तीसरी पिक होंगे आंद्रे रसल क्योंकि वह न सिर्फ अपनी बैटिंग से आपको पॉइंट दे सकते हैं वह अपनी गेंदबाजी से भी पॉइंट दे सकते हैं और हमने देखा है जब भी केकेआर की तरफ से किसी बॉलर का दिन नहीं होता है तो रसल को अच्छे खासे ओवर मिल जाते हैं और वह जाकर एक दो विकेट भी ले जाते हैं

Pitch Report -

ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी होती है और ज्यादातर यहां पर दूसरी पारी में Dew भी आ जाती है हालांकि थोड़ी बहुत यहां पर स्पिनर्स के लिए भी मदद होती है हालांकि इस सीजन यहां पर काफी बड़े-बड़े स्कोर बने हैं तो इस हिसाब से इसे आप एक बैटिंग पिच ही मानिए  इस स्टेडियम में अभी तक आईपीएल के 90 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम 37 बार जीती है वही चेज करने वाली टीम 53 मैच जीती है |

अगर इस मैच में कुछ ग्रैंड लीग की टिप्स की बात करें तो जो लोग 8 से 10 कांबिनेशंस बनाते हैं उनके लिए मैं यही बोलूंगा कि कुछ कांबिनेशंस में वह फिलिप साल्ट की जगह पर जितेश शर्मा को ट्राई कर सकते हैं कल हो सकता है जितेश शर्मा एक अच्छी पारी खेल जाए उसके अलावा अपने कुछ कांबिनेशंस में वरुण चक्रवर्ती को भी जरूर रखना हो सकता है कल स्पिनर को अच्छी विकेट्स मिले और लियम लिविंगस्टन भी कल आपको अच्छे खासे पॉइंट्स दे सकते हैं तो कुछ टीम्स में आप उनको भी ट्राई कर सकते हैं और जिस टीम की पहले बॉलिंग हो उस टीम के डेथ बॉलर्स को बिल्कुल ना छोड़ना जैसे कि अगर पंजाब किंग्स की बोलिंग हो तो हर्षल पटेल को जरूर रखना अगर केकेआर की पहले बॉलिंग हो तो मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा को जरूर रखना

SMALL LEAGUE TEAM FOR DREAM11

d

 

READ MORE HERE: 

IPL POINTS TABLE: DC की जीत, CSK का फायदा! बदला पॉइंट्स टेबल का हाल

ROHIT SHARMA को TRENT BOULT ने IPL 2024 में मज़ाक़ बना के रख दिया।

SHIVAM DUBE ने MS DHONI को छोड़ा पीछे- तोड़ा यह बड़ा RECORD!

T20 WORLD CUP हारेगा इंडिया ! जानिए 5 कारण

Latest Stories