KKR vs RCB IPL 2025 Match Head Coach Andy Flower Statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने पहले मुकाबले (KKR vs RCB) से पहले कहा कि उनकी टीम इस सीजन में खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी आत्मविश्वास के साथ फ्लावर ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले को भी 'डरावना' नहीं माना।

KKR vs RCB IPL 2025 Match Head Coach Andy Flower Statement

आपको बताते चलें कि पूर्व जिम्बाब्वे बल्लेबाज एंडी फ्लावर (Andy Flower) ने कहा कि पहले मुकाबले में उनका सामना भले ही गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) से हो, लेकिन असल में यह मैच केकेआर के लिए कठिन साबित होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब फ्लावर (Andy Flower) से पूछा गया कि क्या केकेआर के खिलाफ पहला मैच उनकी टीम के लिए 'डरावना' होगा, तो उन्होंने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा, "हां, यह बहुत डरावना होगा... लेकिन केकेआर के लिए! मुझे उम्मीद है कि यह मुकाबला एक 'एल क्लासिको' की तरह होगा। आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत इससे शानदार नहीं हो सकती।"

KKR vs RCB: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में केकेआर का पलड़ा भारी

अगर दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात करें तो केकेआर (KKR) का पलड़ा भारी रहा है। अब तक खेले गए 34 मुकाबलों में से केकेआर ने 20 बार जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी (RCB) सिर्फ 14 बार विजेता रही है। पिछले पांच मुकाबलों में से चार में केकेआर को जीत मिली है। आरसीबी ने आखिरी बार 2022 में कोलकाता को हराया था।

KKR vs RCB: आईपीएल 2025 में नए कप्तानों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी (RCB) और केकेआर (KKR) दोनों ही नई कप्तानी के साथ मैदान में उतरेंगी। केकेआर की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथों में होगी, जबकि आरसीबी की कप्तानी युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को सौंपी गई है।

KKR vs RCB: आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार हैं 'उत्साहित'

एंडी फ्लावर (Andy Flower) ने कहा कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) टीम की कमान संभालने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। कोच ने कहा, "हमने टीम के चयन में अनुभवी खिलाड़ियों पर ध्यान दिया ताकि वे रजत को पूरा सहयोग दे सकें। वह इस नई चुनौती के लिए तैयार हैं, और हम सभी उनके साथ खड़े हैं।"

KKR vs RCB: केकेआर के स्पिन अटैक को हल्के में नहीं ले रही आरसीबी

केकेआर (KKR) के पास सुनील नरेन (Sunil Narine) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के रूप में मजबूत स्पिन अटैक है, जिसे लेकर एंडी फ्लावर भी सतर्क हैं। उन्होंने कहा, "वरुण चक्रवर्ती शानदार फॉर्म में हैं और हम सुनील नरेन की काबिलियत से भी परिचित हैं। लेकिन यही तो इस खेल की खूबसूरती है—आपको सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलकर खुद को परखने का मौका मिलता है।"

KKR vs RCB: आईपीएल में बढ़ते स्कोर को लेकर दी प्रतिक्रिया

फ्लावर ने आईपीएल (IPL) में लगातार बढ़ते स्कोर को लेकर कहा कि आधुनिक बल्लेबाज अब ज्यादा ताकतवर और फिट हो रहे हैं, जिससे खेल की गतिशीलता बदल रही है। उन्होंने कहा, "आज के बल्लेबाज पहले से बड़े और मजबूत हो रहे हैं। हालांकि, तकनीकी और समझदारी से खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए भी जगह बनी रहेगी। विराट कोहली इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं—वे न केवल जबरदस्त फिट हैं बल्कि खेल को बारीकी से समझते भी हैं।"

KKR vs RCB: आरसीबी की नई शुरुआत पर नजरें

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी (RCB) की टीम नए कप्तान और नए जोश के साथ उतर रही है। फैंस को उम्मीद होगी कि टीम इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार करे और खिताबी सूखे को खत्म करने की ओर कदम बढ़ाए। वहीं, पहले मुकाबले में केकेआर को हराकर दमदार शुरुआत करने की उनकी कोशिश होगी। क्या इस बार आरसीबी खिताब जीत पाएगी? पहला मुकाबला किसके नाम रहेगा? यह देखना रोमांचक होगा!

READ MORE HERE :

धोनी, रोहित या कोहली नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के इस हैंडसम खिलाड़ी ने बतौर कप्तान अपनी टीम को जिताए हैं सबसे ज्यादा आईपीएल मैच!

बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल शुरू होने से 1 दिन पहले दिया तोहफ़ा, पंड्या पर लगा बैन हटाया?

आईपीएल 2025 में कौन सी 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? सामने आई ये खास रिपोर्ट!

KKR vs RCB: आईपीएल के पहले ही मैच में बारिश बिगाड़ी सारा माहौल, क्या मैच शुरू होने से पहले होगा रद्द?

‘मेरे लिए आरसीबी छोड़ना इमोशनल था, विराट ने मेरा...’ गुजरात में आकर भी RCB के गीत गाते दिखे मोहम्मद सिराज!

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में किया बड़ा बदलाव, इस महान खिलाड़ी को बाहर कर शार्दूल ठाकुर को किया स्क्वाड में शामिल!