Table of Contents
KKR vs RCB Match Win Prediction and Full Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत एक हाई-वोल्टेज मुकाबले से होने जा रही है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) आमने-सामने होंगे। 2024 सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबले दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहे थे। खासतौर पर पहला मैच, जहां विराट कोहली (Virat Kohli) की हर्षित राणा (Harshit Rana) के खिलाफ विवादित आउट होने की घटना चर्चा में रही थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को पूरी तरह से मात देते हुए 183 रनों का लक्ष्य मात्र 16.5 ओवर में हासिल कर लिया था। इस बार भी यदि जीत की प्रिडिक्शन पर बात करें तो यह पहला मैच शायद आरसीबी जीतेगी।
KKR vs RCB Match Win Prediction and Full Preview
आपको बताते चलें कि पिछले सीजन में कोलकाता (KKR) की टीम ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार स्पिन आक्रमण से कई टीमों को परेशान किया था। वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और सुनील नरेन (Sunil Narine) की अनुभवी जोड़ी के अलावा अंकुल रॉय (Anukul Roy) और सुयश शर्मा (Suyash Sharma) ने स्पिन विभाग को मजबूती दी थी। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली, खासकर पावरप्ले और डेथ ओवरों में, केकेआर के खिताब जीतने की एक बड़ी वजह बनी। 10 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।
KKR vs RCB: आरसीबी की नई रणनीति और नई कप्तानी
आरसीबी (RCB) ने 2024 सीजन में अपने पहले 8 में से 7 मैच गंवाए थे, क्योंकि टीम की बल्लेबाजी काफी धीमी थी और स्पिन आक्रमण को पर्याप्त मौके नहीं मिले थे। हालांकि, सीजन के दूसरे भाग में टीम ने अपनी रणनीति बदली और खुलकर बल्लेबाजी की, जिससे उनका प्रदर्शन सुधरा। 2025 सीजन से पहले, आरसीबी ने केकेआर (KKR) के दो प्रमुख खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया। विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) और युवा स्पिनर सुयश शर्मा (Suyash Sharma)। सॉल्ट से उम्मीद की जा रही है कि वे विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ पारी की धमाकेदार शुरुआत करेंगे।
KKR vs RCB: जबकि यह देखना दिलचस्प होगा कि सुयश को टीम में किस तरह की भूमिका दी जाती है। सबसे बड़ा बदलाव आरसीबी (RCB) की कप्तानी में आया है। इस बार टीम का नेतृत्व मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) करेंगे, जो अब तक भारतीय टीम में अपनी स्थायी जगह नहीं बना पाए हैं। वहीं, केकेआर (KKR) की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को सौंपी गई है, जिन्होंने आखिरी बार 2016 में भारत के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था।
KKR vs RCB Match: मौसम बन सकता है विलेन
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले (KKR vs RCB) में बारिश विलेन बन सकती है। कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, और शनिवार को मैच के दौरान भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे मैच के धुलने का खतरा बना हुआ है। हालांकि, अगर बारिश कुछ समय के लिए रुकती है, तो दर्शकों को कम से कम 5 ओवर का मैच देखने को मिल सकता है, जिसकी कट-ऑफ समय सीमा रात 10:56 बजे तक रखी गई है।
क्या 18वें सीजन में नंबर 18 का ख्वाब पूरा होगा?
आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन में आरसीबी (RCB) एक बार फिर अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी। 2008 से अब तक तीन बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद टीम अब तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। खास बात यह है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की जर्सी का नंबर भी 18 है, और अगर इस बार आरसीबी (RCB) खिताब जीतती है, तो यह उनके लिए एक ऐतिहासिक लम्हा होगा। हालांकि, टीम में कई नई चुनौतियां हैं और प्लेऑफ में जगह बनाना आसान नहीं होगा। लेकिन अगर वे सीजन की शुरुआत जीत के साथ करते हैं, तो नए कप्तान और नई टीम के साथ वे कुछ बड़ा करने की क्षमता रखते हैं। आईपीएल में हमेशा से यही खूबसूरती रही है—यहां कुछ भी हो सकता है!
READ MORE HERE :
बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल शुरू होने से 1 दिन पहले दिया तोहफ़ा, पंड्या पर लगा बैन हटाया?
आईपीएल 2025 में कौन सी 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? सामने आई ये खास रिपोर्ट!
KKR vs RCB: आईपीएल के पहले ही मैच में बारिश बिगाड़ी सारा माहौल, क्या मैच शुरू होने से पहले होगा रद्द?