KKR vs RCB IPL 2025: IPL 2025 के पहले मैच के शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बाकी रह गया है। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) की भिड़ंत होगी, जिनकी कप्तानी क्रमशः अजिंक्य रहाणे और रजत पाटीदार कर रहे होंगे। KKR डिफेंडिंग चैंपियन है, दूसरी ओर बेंगलुरु इस बार नए कप्तान (RCB Captain 2025) के अंडर अपनी किस्मत बदलने उतरेगी।
IPL 2025: KKR vs RCB Pitch Report - पिच रिपोर्ट
कोलकाता और बेंगलुरु का यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यहां आमतौर पर ज्यादा वेरिएशन वाले स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। शुरुआती कुछ मैचों में यहां टीम काफी अच्छा स्कोर खड़ा कर सकती हैं। दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम मुश्किल में पड़ सकती है क्योंकि ड्यू के कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है।
KKR vs RCB Match Prediction - मैच प्रिडिक्शन
अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 35 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें से 21 बार KKR और 14 बार RCB ने बाजी मारी है। दोनों टीमों के पिछले 7 मैचों के आंकड़े उठाकर देखे जाएं तो उनमें से 6 बार कोलकाता विजयी रही है। यह हैरान कर देने वाली बात है कि 2022 के बाद आरसीबी किसी भी मैच में कोकाता नाइट राइडर्स को मात देने में नाकाम रही है।
KKR vs RCB Playing XI - प्लेइंग इलेवन
RCB की प्लेइंग XI: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टन, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।
KKR की प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
Read More Here:
IPL 2025 में आखिरी खेलते नजर आ सकते हैं ये 7 दिग्गज खिलाड़ी, धोनी समेत कई बड़े नाम लिस्ट में शामिल!