KKR vs SRH, Nitish Rana, Aiden Markram, KKR vs SRH live streaming: आईपीएल 2023 का 19वां मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata) में खेला जाएगा। पहले मैच में हार के बाद KKR ने अगले दो मैच में जीत दर्ज की है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़ दिए थे। वहीं SRH को अब तक सिर्फ एक मैच में जीत प्राप्त हुई है, वहीं पहले दो मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमों की नजर तीसरी जीत पर होगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (KKR vs SRH Playing 11) क्या होगी। वहीं हेड टू हेड (KKR vs SRH Head To Head) में किसका पलड़ा भारी है।
हेड टू हेड (KKR vs SRH head to head)
कुल मैच: 23
KKR जीता: 15
SRH जीता: 8
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच कब खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच शुक्रवार, 14 अप्रैल को खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कोलकाता के ईडन गॉर्डन्स में खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कब शुरू होगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कैसे देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
- सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन।
- कोलकाता नाइटराइडर्स: एन जगदीसन (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
पिच रिपोर्ट और वेदर अपडेट
ईडन गार्डन्स की पिच धीमी प्रकृति की होती है। हमने देखा कि इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में स्पिनरों ने किस तरह कहर बरपाया था। आगामी मैच में स्पिनरों का भी दबदबा रहने की उम्मीद है। बल्लेबाजों को यहां बल्लेबाजी करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। कोलकाता में तापमान 28 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। दिन भर उमस बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें: Sanju Samson को भारी पड़ा CSK को हराना, अब भरना होगा लाखों का जुर्माना
ये भी पढ़ें: LSG Vs CSK: मैच पर मंडराए संकट के बादल, जानिए क्या है इसकी वजह