भारतीय टीम से बाहर होने के बाद इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे KL Rahul और ध्रुव जुरेल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की करेंगे तैयारी

टीम इंडिया के लिए खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर किए जाने के बाद KL Rahul को इंडिया ए के स्क्वाड में जोड़ा गया है। अब राहुल और ध्रुव जुरेल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी करते हुए दिखाई देंगे। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
KL Rahul Dhruv Jurel IND A vs AUS A

KL Rahul

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

KL Rahul: भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी कीवी टीम के खिलाफ तीनों मैचों में ही फ्लॉप रही है और ऐसे में अब भारत पर सवाल उठ रहे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के दो विकेटकीपर बल्लेबाजों ने बड़ा फैसला किया है।

दरअसल, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ने इंडिया ए की तरफ से खेलने का फैसला किया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए इसकी तैयारी के लिए इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इंडिया ए की टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है।

इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे KL Rahul और Dhruv Jurel 

इंडिया ए की टीम दो अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरे पर पहला मैच खेला जा चुका है और इसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब दूसरे मैच में टीम इंडिया और भी मजबूत हो जायेगी क्योंकि इसमें राहुल और जुरेल को भी शामिल किया गया है।

दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच 7 नवंबर से खेला जाना है और इसके लिए राहुल और जुरेल जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के रवाना होंगे। यह दोनों ही खिलाड़ी इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी करेंगे।

राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं मिला मौका 

राहुल को कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। इसके बाद उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और इसी वजह से राहुल को अंतिम दोनों मैचों में खेलने का मौका नहीं दिया गया। अब ऐसे में इस खिलाड़ी ने इंडिया ए की तरफ से खेलने का फैसला किया है।

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड ने तीसरे मैच में 25 रनों से मात देकर रचा इतिहास, देखें पूरी हाईलाइट्स!

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में भी फ्लॉप हुए Rohit Sharma, आलोचनाओं से घिरे भारतीय कप्तान

Virat Kohli मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में भी हुए फ्लॉप, पूरी सीरीज में बनाए केवल 93 रन

IND vs NZ 3rd Test: पहली पारी में शानदार प्रदर्शन के बाद Shubman Gill दूसरी पारी में हुए फ्लॉप!

#KL RAHUL #Border Gavaskar Trophy #Dhruv Jurel #AUS vs IND #Australia vs India
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe