T20 के किंग बने KL Rahul.. तोड़ दिया कोहली का विराट रिकॉर्ड, रचा दिया इतिहास

KL Rahul ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ के कप्तान ने अपनी पारी का 14वां रन बनाने के साथ ही टी20 फॉर्मेट में अपने 7 हजार रन पूरे किए।

kl rahul

KL Rahul, image ipl/bcci

New Update

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इतिहास रच दिया है। हमेशा अपने धीमे स्ट्राइक रेट के चलते आलोचकों के निशाने पर रहने वाले राहुल ने बल्ले से वो कमाल कर दिया है, जो अपने आप बेहद खास है। दरअसल, राहुल ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 

लखनऊ के कप्तान ने अपनी पारी का 14वां रन बनाने के साथ ही टी20 फॉर्मेट में अपने 7 हजार रन पूरे किए। केएल ने ये विशेष उपलब्धि अपनी 197वीं पारी में हासिल की। 

ये भी पढ़ेंः LSG vs GT: स्पिन के जाल में फंसे टाइटंस, लखनऊ के सामने 136 का लक्ष्य

LSG vs PBKS 1

तोड़ा विराट का रिकॉर्ड 

टी20 क्रिकेट में केएल राहुल से पहले सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड बतौर भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम पर दर्ज था। कोहली ने 212 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया था। अब कोहली के इस विराट कीर्तिमान पर केएल राहुल का नाम दर्ज हो गया है।

बता दें कि ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के नाम पर दर्ज है। बाबर ने सिर्फ 187 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया था।

सबसे तेज 7000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय (आंकड़े पारियों में)

  • 197 - केएल राहुल
  • 212 - विराट कोहली 
  • 246 - शिखर धवन
  • 251 - सुरेश रैना
  • 258 - रोहित शर्मा

गंभीर को भी पछाड़ा

केएल राहुल ने अपनी पारी के दौरान एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, आईपीएल में बतौर ओपनर राहुल ने 35वीं बार 50+ का स्कोर बनाया। इसी के साथ उन्होंने अपनी ही टीम के मेंटॉर और पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर गौतम गंभीर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। गंभीर ने बतौर ओपनर 34 अर्धशतक लगाए थे। 

आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

  • 57 - डेविड वार्नर
  • 48 - शिखर धवन
  • 35 - केएल राहुल*
  • 34 - गौतम गंभीर
  • 34 - क्रिस गेल

image credit ipl

अर्धशतकीय पारी 

रिकॉर्ड के अलावा भी केएल राहुल का बल्ला गुजरात टाइटंस के खिलाफ जमकर बोला। उन्होंने 61 गेंदों पर 68 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके जड़े। हालांकि वह अपनी टीम को जीत न दिला पाए। 136 रनों का पीछा करते हुए सुपर जायंट्स की टीम 7 विकेट पर 128 रन का स्कोर ही बना सकी और मैच 7 रन से हार गई। 

इससे पहले गुजरात ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। हार्दिक पांड्या (66) टॉप स्कोरर रहे। लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या के खाते में 2 विकेट आए।

ये भी पढ़ेंः पंजाब से मिली हार के बाद सामने आया केएल राहुल का बयान, बताया कहां हुई टीम से चूक

ये भी पढ़ेंः LSG की जीत में आउट ऑफ कंट्रोल हुए गौतम गंभीर, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा अवतार

#Virat Kohli #KL RAHUL #lsg #Babar Azam #Lucknow Super Giants #Gujarat Titans
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe