IPL का मैच नंबर 34, जो चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच एकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला गया था I लखनऊ सुपर जेंट्स ने 8 विकेट से चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज की l
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करके लखनऊ को 176 रन का लक्ष्य दिया I लखनऊ की तरफ से उस लक्ष्य तक पहुंचने में केएल राहुल और डी कॉक ने 100 रन की साझेदारी खेली I केएल राहुल ने एक शानदार पारी खेलते हुए 82 रन बनाए I
KL RAHUL ने तोडा MS Dhoni का रिकॉर्ड
धोनी आईपीएल के इतिहास के पहले विकेटकीपर बैट्समैन थे जिनके नाम ये रिकॉर्ड था l धोनी ने अपने आईपीएल के करियर में कुल 24 अर्धशतक मारे है ,पर कल केएल राहुल ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया l राहुल ने कल अपना पचीसवाँ अर्धशतक पूरा किया और इस रेस में धोनी से ऊपर आ गए और पहले ऐसे विकेटकीपर बने जिसने आईपीएल में 25 अर्धशतक बनाया l
इस लिस्ट पर तीसरे नंबर पर क्विंटन डी कॉक का नाम है जिन्होंने 23 अर्धशतक बनाए है l आगे इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक और रोबिन उथपपा जैसे खिलाड़ियों के नाम भी शामिल है जिन्होंने आईपीएल में 21 और 18 अर्धशतक बनाए है I
लखनऊ ने कल चेन्नई से जीत भी हासिल की और साथ ही केएल राहुल ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया l राहुल धोनी से बस एक अर्धशतक आगे है तो क्या धोनी इस बढ़त को बराबर कर पाएंगे और सीजन के आखिर तक केएल राहुल से आगे निकल पाएंगे या फिर केएल राहुल के हाथ में ही ये बढ़त रहेगी l
दोनों ही टीम का अगला मैच फिरसे एक दूसरे से ही है l ये मैच 23 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा l क्या चेन्नई अपनी कल की हार का बदला अपने होम ग्राउंड में ले पाएगी ?
Read more here :
क्यों हुआ UMPIRE INDIANS TREND? MI पर लगे गंभीर आरोप
"युवाओं को मौका दो ! ", हरभजन ने शशांक और आशुतोष के लिए उठाई आवाज
DC vs SRH PLAYING 11: क्लासेन-हेड नाम के तूफान को कैसे रोकेगी दिल्ली?