KL Rahul Ignore Sanjiv Goenka: आईपीएल 2025 का 40वां लीग मैच बीते मंगलवार (22 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। यह दिल्ली के लिए एकतरफा जीत रही। इस मैच के बाद मानिए दिल्ली के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का बदला पूरा हो गया। राहुल ने लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका को 'इग्नोर' करके खूब सुर्खियां बटोरीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

केएल राहुल ने संजीव गोयनका को किया इग्नोर

बता दें कि मुकाबला खत्म होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका भी मैदान पर आकर सभी से हाथ मिला रहे थे। इस दौरान उन्होंने केएल राहुल से भी हाथ मिलाया, जो उनकी टीम के पुराने खिलाड़ी रह चुके हैं। राहुल ने हाथ तो मिला लिया, लेकिन वह उनके बात करने के लिए नहीं रुके।

वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल आते हैं संजीव गोयनका से हाथ मिलाकर आगे बढ़ जाते हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा सकता है कि राहुल से बात करने के लिए गोयनका उन्हें रोकने कोशिश करते हैं, लेकिन राहुल आगे बढ़ते ही चले जाते हैं।

पूरा हुआ KL Rahul का बदला!

पिछले सीजन यानी आईपील 2024 तक राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। सीजन में हैदराबाद के खिलाफ मिली एक हार के बाद संजीव गोयनका ने राहुल पर सार्वजनिक रूप से गुस्सा किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब ऐसा लगता है कि शायद राहुल ने अपना यह बदला पूरा कर लिया।

लखनऊ के खिलाफ खेली शानदार पारी

लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली के केएल राहुल ने रन चेज करते हुए शानदार पारी खेली। राहुल ने 42 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57* रन स्कोर किए। वह टीम के लिए सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे। यह सीजन में दिल्ली की छठी जीत रही, जिसके साथ उन्होंने 12 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं।


Read more:

BCCI Central Contract के ऐलान के बाद भारत के नए कप्तान और उप कप्तान का नाम आया सामने, इन 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।