KL Rahul: टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। वहीं 2 मार्च को यह टीम ग्रुप-ए में मौजूद न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है। भारतीय टीम की दृष्टि से यह मुकाबला महज औपचारिकता से भरा हुआ है। इस मैच में हारने के बावजूद मेन इन ब्लू को कोई नुकसान नहीं होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी नहीं खेलेंगे। अब केएल राहुल (KL Rahul) ने प्रेस कांफ्रेंस में इसपर बड़ी अपडेट साझा की है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसको लेकर चर्चा करने वाले हैं।
KL Rahul ने रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को लेकर दी अपडेट
रविवार 2 मार्च के दिन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड टकराएगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत ग्रुप-ए की ये दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। ऐसे में आगामी मुकाबले के परिणाम का उनपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
हालांकि दोनों टीमों की यही कोशिश रहेगी, कि वे अपने जीत के लय को बरकरार रखें। बता दें कि टीम इंडिया और कीवी ने अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड 2 मैचों में दो जीत समेत 4 अंक लेकर शिखर पर काबिज है। दूसरी तरफ इंडियन टीम इतने ही अंक लेकर दूसरे पायदान पर मौजूद है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के दो खिलाड़ियों को फिटनेस संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ा था। दरअसल हम कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बात कर रहे हैं। इसके बाद से ही ऐसे रिपोर्ट्स आ रहे थे, जिनमें दावा किया जा रहा था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ये दोनों क्रिकेटर रेस्ट करेंगे।
हालांकि टीम के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) ने इन खबरों का खंडन किया है। शुक्रवार 28 फरवरी को 32 वर्षीय खिलाड़ी प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने रोहित और शमी को लेकर कह कि ये दोनों अगले मैच के लिए पूरी तरह से फिट हैं।
Read More Here: