KL Rahul: भारत ने 12 साल बाद दुबारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया है। बीते दिन न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर टीम इंडिया चैंपियन बनी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान कई सारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को यहां तक पहुंचाने में मदद की। केएल राहुल (KL Rahul) उन्हीं में से एक रहे।
विकेटकीपर बैटर ने बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग के जरिए भी अहम योगदान दिया। फाइनल मुकाबले के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान ये खिलाड़ी काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में क्या कुछ कहा, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
KL Rahul ने मैच के बाद दिया ये स्टेटमेंट
केएल राहुल (KL Rahul) ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 34 रनों की अविजित पारी खेली। वह कठिन समय में एक छोड़ पर खड़े रहे और अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाकर ही दम लिया। कुछ इसी तरह की पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी खेली थी।
उस लिहाज से केएल के लिए यह टूर्नामेंट काफी खास रहा। उन्होंने अपने ऊपर उठ रहे सवालों का भी बखूबी जवाब दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद केएल राहुल ने अपने बयान में कहा,
"मुझे नहीं लगता कि मैं कैमरे के सामने ये कह सकता हूं, पर आखिर में जाकर मेरी हालत खराब हो गई थी। लेकिन फिर भी मेरे बाद कई सारे बैटर आने थे। मुझे भरोसा था कि हम जीत की दहलीज को पार कर लेंगे, मगर उन पलों में धैर्य और संयम बरतने की जरूरत होती है।
उनका आगे कहना था,
"हालांकि ये पता सबको है, लेकिन ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल होताा है। बहुत खुश हूं कि हम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रहे। मैंने पांच मैचों में से तीन बार ऐसी ही परिस्थिति में बल्लेबाजी की। उससे मुझे फाइनल जैसे बड़े मंच के लिए तैयारी करने में मदद मिली।"
Rahul... naam toh suna hoga! 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025
A solid performance in the final, just when his team needed it the most! 💪#ChampionsTrophyOnJioStar #INDvNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/LpPjSUffHr
Read More Here: