KL Rahul IPL Journey From 2013 to 2025: निदा फाजली की एक लाइन है, जिसे आपने कई बार पढ़ा होगा। वो लाइन है "कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता, कहीं जमीन कहीं आसमां नहीं मिलता।" ये लाइन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कई टीमों और खिलाड़ियों पर सटीक बैठती है। क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग में कई टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अभी तक आईपीएल खिताब का स्वाद नहीं चखा है। इसी वजह से कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने आईपीएल ट्रॉफी अपने हाथों में नहीं ली है।

इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक टीम और विराट कोहली (Virat Kohli) एक खिलाड़ी के तौर पर रहते हैं। लेकिन एक और खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने इस लीग में कई बड़ी पारियां खेली हैं, लेकिन अभी तक आईपीएल ट्रॉफी का स्वाद नहीं चखा है। वो खिलाड़ी भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) हैं ।

KL Rahul का आईपीएल डेब्यू

केएल राहुल (KL Rahul) ने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था। वे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। 2013 से 2025 तक केएल राहुल पांच आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा इसमें सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स शामिल हैं। इनमें से केएल राहुल पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीमों की कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2020 और 2021 में पंजाब किंग्स और आईपीएल 2022 से 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की है।

केएल राहुल की 2013 से 2025 तक आईपीएल सैलरी

आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने केएल राहुल (KL Rahul) को महज 10 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया था। इसके बाद आईपीएल 2014 से 2015 तक वे 1 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का हिस्सा रहे। फिर केएल राहुल आईपीएल 2016 और 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बने। तब बेंगलुरु ने केएल राहुल को 1 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया।

इसके बाद केएल राहुल आईपीएल 2018 से 2021 तक 11 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ रहे। फिर आईपीएल 2022 से 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें 17 करोड़ रुपये में अपने साथ रखा। अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खेमे में शामिल किया गया है।

केएल राहुल के आईपीएल आंकड़े

आईपीएल में 5 टीमों के लिए खेल चुके केएल राहुल (KL Rahul) ने अब तक 136 मैच खेले हैं। इन 136 मैचों में उन्होंने 46.36 के औसत से 4868 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में केएल राहुल का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 132 रन है। खबर लिखे जाने तक केएल राहुल आईपीएल 2025 में 92.50 के औसत से रन बना रहे हैं।

Read More Here:

रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड

MS Dhoni बने कप्तान तो मचा Mumbai Indians फैंस में हड़कंप, रोहित शर्मा को फिर से कमान देने की तेज हुई मांग

EXCLUSIVE: शतक से पहले प्रियांश को पोंटिंग-श्रेयस ने क्या कहा था? युवा क्रिकेटर ने खोला PBKS के ड्रेसिंग रूम का राज

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।