KL Rahul Joins Delhi Capitals: कुछ दिन पहले ही पिता बने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वाड को जॉइन कर लिया है। दिल्ली का अगला मैच रविवार, 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad) के साथ होना है। अब DC फ्रैंचाइजी ने खुद वीडियो के माध्यम से बताया है कि राहुल, SRH के खिलाफ अहम मुकाबले से पूर्व टीम से जुड़ गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े KL Rahul

सामने आए इस वीडियो में KL Rahul ने उल्टी टोपी पहनी हुई है, काले चश्मे लगाए हैं और लंबे बाल उन्हें गजब का लुक दे रहे हैं। राहुल को मैदान में एंट्री लेते हुए, रनिंग करते, बैटिंग का अभ्यास करते और हवाई शॉट भी खेलते देखा गया। आपको बता दें कि राहुल, दिल्ली के लिए पहला मैच नहीं खेले थे। DC ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराया था।

KL Rahul ने हाल ही में कहा था कि, "मैं कुछ समय से भारत की टी20 टीम से बाहर हूं। मैं जानता हूं कि एक खिलाड़ी के दौर पर मैं कहां खड़ा हूं और अच्छे से जानता हूं कि वापसी के लिए मुझे क्या करने की जरूरत है। IPL का यह सीजन मेरे लिए अपने गेम में सुधार करने का अवसर है, जो मुझे टी20 स्क्वाड में वापसी दिला सकता है।"

दिल्ली का टॉप ऑर्डर हो गया था फेल

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चाहे दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की हो। मगर उस मैच में दिल्ली के टॉप ऑर्डर बैटिंग की पोल खुल गई थी। आपको याद दिला दें कि दिल्ली टीम के कैम्प को जॉइन करने से पहले KL Rahul को भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ मुंबई में अभ्यास करते देखा गया था। राहुल के आने से जरूर दिल्ली टीम की बैटिंग लाइन-अप को मजबूती मिलेगी।

दिल्ली के सामने Sunrisers Hyderabad की चुनौती

सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। उसने अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बना डाले थे। अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और ईशान किशन की तिकड़ी अच्छे से अच्छे गेंदबाजी अटैक पर भी भारी पड़ सकती है। मगर लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस टीम को 190 के स्कोर पर रोक दिया था। अब दिल्ली भी अपने दमदार गेंदबाजी अटैक के बलबूते SRH को छोटे स्कोर पर रोकना चाहेगी।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।