KL Rahul Meets LSG Owner Sanjiv Goenka: पिछला सीजन खुशी के साथ खत्म नहीं हुआ था, लेकिन भारत के वरिष्ठ बल्लेबाज केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका से रिटेन किए जाने के बारे में अपनी इच्छा जाहिर की है। हालांकि शीर्ष बॉस ने ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया है। जहां तक भारत के टी20 फॉर्मेट का सवाल है, राष्ट्रीय टीम के पूर्व उप कप्तान राहुल अब टीम की योजना में नहीं हैं। जबकि इस बार की मीटिंग के बाद से भी कई तरह की खबरें बनने शुरू हो चुकी है।
KL Rahul Meets LSG Owner Sanjiv Goenka
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले दो आईपीएल सीजन में एलएसजी को प्लेऑफ तक पहुंचाया, लेकिन व्यापक रूप से यह माना जाता था कि गौतम गंभीर की रणनीतिक सूझबूझ इसके पीछे उनकी नेतृत्व क्षमता से कहीं अधिक थी। जो तीसरे सीजन में पूरी तरह से उजागर हो गई। 2024 आईपीएल के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका और राहुल के बीच अनबन की भी खबरें तेज हो गई। वहीं अब दोनों ने उस घटना के बाद फिर से एक मीटिंग की है।
एलएसजी के घटनाक्रम से अवगत एक आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, “केएल राहुल हाल ही में कोलकाता आए और आरपीजी मुख्यालय में डॉ. गोयनका से मिले। उन्होंने डॉ. गोयनका से साफ कह दिया है कि वे रिटेन होना चाहते हैं। हालांकि, जब तक बीसीसीआई रिटेंशन पॉलिसी नहीं बना लेता, तब तक एलएसजी प्रबंधन अपनी योजना नहीं बनाना चाहेगा। राहुल रिटेंशन चाहते हैं, लेकिन जब तक एलएसजी को पता नहीं चल जाता कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जाना है और नया पर्स क्या है, तब तक वे किसी को भी रिटेन नहीं कर सकते।”
गौरतलब है कि पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भारी हार के बाद केएल राहुल (KL Rahul) की गोयनका के साथ बातचीत वायरल हो गई थी, हालांकि बाद में बहुत से लोगों ने इसे "मालिक और कप्तान के बीच खुली चर्चा" कहा था। अब यह भी कहा जा सकता है कि भले ही राहुल को एलएसजी द्वारा रिटेन किया जाता है, जिसकी संभावना फिलहाल बहुत कम है, लेकिन वे पहले रिटेन नहीं होंगे। राहुल जैसे किसी खिलाड़ी को पहले विकल्प के तौर पर बनाए रखने का मतलब यह हो सकता है कि नीलामी पर्स से 18 से 20 करोड़ रुपये (अगर टीम पर्स बढ़ा दिया जाता है) की राशि काट ली जाएगी।
READ MORE HERE :
Afghanistan Team Squad: राशिद खान के बिना ही भारत आकर टेस्ट सीरीज सीरीज खेलेगा अफगानिस्तान
Jay Shah ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए देने का ऐलान