KL Rahul ने LSG को कहा अलविदा, फैंस और कोच के लिए लिखा खास सन्देश

दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज KL Rahul को IPL 2025 के ऑक्शन में दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. ऐसे में अब इस खिलाड़ी ने LSG के अपना एक आखिरी सन्देश लिखा है. CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
KL Rahul

KL Rahul wrote a final note for LSG

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

KL Rahul wrote a final note for LSG: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन समाप्त होने के बाद अब कई खिलाड़ियों की टीमें बदल गई हैं। उन्हें दूसरी टीमों ने अपने साथ जोड़ लिया है और इसी कड़ी में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम शामिल है। राहुल इससे पहले आईपीएल में लखनऊ के लिए खेलते हुए दिखाई देते थे।

हालाँकि, अब वे आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि दिल्ली की वे कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में नई टीम में जाने के बाद अब इस खिलाड़ी ने लखनऊ के लिए अपना आखिरी सन्देश लिखा है। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया है और फैंस का शुक्रिया किया है।

KL Rahul ने LSG के लिए लिखा आखिरी संदेश 

बता दें कि राहुल और लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के बीच रिश्ते खराब हो चुके थे और इसी वजह से राहुल ने नीलामी में आने का फैसला किया था। ऐसे में अब उन्हें दिल्ली ने 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया है। राहुल अब दिल्ली के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं लेकिन इससे पहले उन्होंने LSG के लिए अपना आखिरी संदेश लिखा है।

राहुल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि "मैं अपने कोच और टीम के साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने इस दौरान मेरा साथ दिया है। मैं प्रशसंकों का भी बहुत आभारी हूँ, जिन्होंने लखनऊ के साथ इस यात्रा में मुझे कभी न भूलने वाले पल दिए हैं। विश्वास, ऊर्जा और कुछ कुछ बेहतरीन यादों के लिए धन्यवाद। अब आगे नई शुरुआत है।"

दरसअल, आईपीएल 2024 से ही इस बात की पुष्टि हो गई थी कि राहुल लखनऊ का साथ छोड़ने वाले हैं। इस सीजन के दौरान संजीव ने राहुल को मैच में हार के बाद फटकार लगाई थी और इसी के बाद से दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ गए और केएल ने ऑक्शन में जाने का फैसला किया था।

 

READ MORE HERE :

ALL 10 Teams Best Playing 11 in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11

ALL 10 Teams Full Squad after IPL 2025 Auction: नीलामी के बाद कैसा है सभी 10 टीमों का पूरा सक्वाड? एक आर्टिकल में देखें लिस्ट

List of All Unsold Players in IPL Auction 2025: आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL 2025 Auction: नीलामी में इन खिलाड़ियों के लिए टीमों ने खूब लुटाए पैसे, ये रही ऑक्शन में बिकने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

#IPL 2025 Auction #lsg #Lucknow Super Giants #KL RAHUL #Delhi Capitals
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe