आईपीएल ऑक्शन देखना जितना आसान लगता है, उतना ही मुश्किल इस प्रक्रिया को झेलना खिलाड़ियों के लिए होता है। करोड़ों में बिकने वाले खिलाड़ियों की चमक-धमक के पीछे उनकी मेहनत और करियर की अनिश्चितताएं छिपी होती हैं। खासकर जब किसी खिलाड़ी को अपनी पुरानी टीम छोड़कर नई टीम के साथ शुरुआत करनी होती है, तो यह सफर और भी चुनौतीपूर्ण बन जाता है।
इस बार भारतीय स्टार बल्लेबाज KL Rahul को भी इस मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा। लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने उन्हें रिटेन नहीं किया और अंत में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 14 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
14 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स के हुए केएल राहुल
KL Rahul ने आईपीएल 2025 ऑक्शन की पूरी प्रक्रिया और इससे जुड़े दबाव को लेकर खुलकर बात की। जियो हॉटस्टार के शो "सुपरस्टार्स" में उन्होंने बताया कि इस बार ऑक्शन उनके लिए कितना नर्वस करने वाला अनुभव था। उन्होंने कहा, "एक खिलाड़ी के तौर पर यह जानना आसान नहीं होता कि आखिर आप किस टीम में जाएंगे। पिछले कुछ सालों में मैंने देखा है कि ऑक्शन कितना अनप्रिडिक्टेबल होता है—यहां कोई तय पैटर्न नहीं है।"
KL Rahul ने आगे कहा, "पिछले तीन सीजन से बतौर कप्तान मैं टीम बिल्डिंग की प्रक्रिया में शामिल रहा हूं, इसलिए मुझे पता है कि फ्रेंचाइजी पर टीम बनाने का कितना दबाव होता है। लेकिन एक खिलाड़ी के नजरिए से यह और भी कठिन हो जाता है, क्योंकि यहां आपके करियर का सवाल होता है।"
LSG ने क्यों नहीं किया रिटेन? संजीव गोयनका संग अनबन की चर्चा
आईपीएल में एक दशक से ज्यादा खेलने वाले अनुभवी राहुल के लिए भी यह ऑक्शन काफी नर्वस करने वाला था। लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया, और इसकी वजह उनके टीम मालिक संजीव गोयनका के साथ अनबन को बताया जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद सार्वजनिक रूप से दोनों के बीच हुई तीखी बहस ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। माना जा रहा है कि इस विवाद के बाद राहुल और LSG के बीच सब कुछ सही नहीं रहा।
दिल्ली कैपिटल्स में आने पर KL Rahul ने जताई खुशी
नई टीम में शामिल होने के बाद KL Rahul ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होकर काफी खुश हूं। टीम के मालिक पार्थ जिंदल मेरे अच्छे दोस्त हैं, और हम क्रिकेट के अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा करते रहे हैं। मैं जानता हूं कि वो इस खेल को लेकर कितने जुनूनी हैं, और उनके साथ काम करने का मौका पाकर मैं बहुत उत्साहित हूं। हमारी टीम काफी मजबूत है और मैं सीजन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"
Read More Here: