धोनी या कोहली नहीं! KL Rahul ने अब Rohit Sharma की कप्तानी पर दिया दिल जीत लेने वाला बयान

KL Rahul on Rohit Sharma Captaincy: हाल ही में आईपीएल रिटेंशन लिस्ट के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स द्वारा केएल राहुल को रिलीज किए जाने के बाद से क्रिकेटर के भविष्य को लेकर तमाम फैंस की चिंताएं और ज्यादा बढ़ गई। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
KL Rahul on Rohit Sharma Captaincy

KL Rahul on Rohit Sharma Captaincy

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

KL Rahul on Rohit Sharma Captaincy: हाल ही में आईपीएल रिटेंशन लिस्ट के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स द्वारा केएल राहुल को रिलीज किए जाने के बाद से क्रिकेटर के भविष्य को लेकर तमाम फैंस की चिंताएं और ज्यादा बढ़ गई। इस बीच भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान हर मुद्दे को लेकर खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी की भी खूब तारीफ की। इसके बाद से उनका यह बयान अब तमाम मैन स्ट्रीम मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

KL Rahul on Rohit Sharma Captaincy

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा और केएल राहुल की केमिस्ट्री बहुत शानदार रही है, दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की हमेशा तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं। इसी क्रम में केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर कहा, “रोहित शर्मा ने एक शानदार संस्कृति बनाई है, यहां तक कि मुंबई इंडियंस में भी आप देख सकते हैं। उन्होंने उनके नेतृत्व में 5 बार जीत हासिल की है, यही आप रोहित से हर बार उम्मीद करते हैं।”

नए सिरे से शुरुआत करना चाहते हैं KL Rahul

गौरतलब है कि पिछले तीन आईपीएल सत्रों में एलएसजी का नेतृत्व करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ने फ्रैंचाइज़ी से बाहर निकलने के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने कहा कि वह एक 'हल्के' टीम के माहौल में जाना चाहते थे, जहां उन्हें 'अधिक स्वतंत्रता' मिल सके। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा, “हमने शुरुआत में एंडी फ्लावर और जीजी (गौतम गंभीर) के साथ एलएसजी में ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की, और फिर पिछले साल जस्टिन के साथ, और चेंज रूम में यह एक शानदार माहौल था। लेकिन कभी-कभी आपको बस आगे बढ़ने और कुछ ऐसा खोजने की जरूरत होती है जो आपके लिए बेहतर काम करे।”

केएल राहुल (KL Rahul) ने यहाँ स्पष्ट कहा, “मुझे लगा कि मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता हूं, अपने विकल्पों को तलाशना चाहता हूं और ऐसा खेलना चाहता हूं, जहां मुझे अधिक स्वतंत्रता और हल्का, अधिक संतुलित टीम माहौल मिल सके। आईपीएल में दबाव पहले से ही बहुत अधिक है, लेकिन जब आप गुजरात और सीएसके जैसी टीमों को देखते हैं, तो वे जीत या हार के बाद भी संतुलित दिखते हैं, और उनके ड्रेसिंग रूम शांत रहते हैं। एक खिलाड़ी के रूप में यह मेरे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण है - यह सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का सर्वश्रेष्ठ मौका देता है।”

 

 

READ MORE HERE :

IND vs SA 3rd T20 Match: तीसरे मैच में सूर्या करेंगे टीम में बदलाव, ये रही प्लेइंग 11 की सूची

IND vs SA 3rd T20 Match: क्या तीसरे मुकाबले में बारिश डालेगी खलल? जानिए तीसरे मैच की वेदर रिपोर्ट

IND vs SA 3rd T20 Match: कब और कहाँ देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका का तीसरा मैच? ये रही पूरी जानकारी!

‘आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे?’ Suryakumar Yadav ने फैन के सवाल का दिया ये जवाब, देखें वीडियो

Latest Stories