KL Rahul Reaction after Winning his First ICC Trophy: क्रिकेट की दुनिया में कुछ जीतें ऐसी होती हैं जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो जाती हैं। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भी ऐसा ही एक यादगार लम्हा बना, जहां भारत ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। लेकिन इस जीत के हीरो रहे केएल राहुल (KL Rahul), जिन्होंने दबाव के बावजूद मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया।

KL Rahul Reaction after Winning his First ICC Trophy

आपको बताते चलें कि केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने इंटरव्यू में बताया कि फाइनल मुकाबले का प्रेशर बेहद ज्यादा था। एक तरफ न्यूज़ीलैंड की मजबूत गेंदबाजी थी, दूसरी तरफ फाइनल का दबाव। केएल राहुल ने कहा, "मैंने खुद को शांत रखने की कोशिश की, क्योंकि ऐसे मौकों पर दबाव इंसान पर हावी हो सकता है। स्कोरबोर्ड का भी प्रेशर था, लेकिन मैंने खुद से कहा कि अपने शॉट्स खेलने से मत डरो। अगर कोई गेंद मेरे ज़ोन में आई, तो मैं उसे हिट करने की कोशिश करूंगा और मैच जल्द खत्म करूंगा।" राहुल के इस आत्मविश्वास ने ही भारत को जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ कठिन परिस्थितियों में टीम को संभाला और अंत तक डटे रहे।

2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी तक का सफर

केएल राहुल (KL Rahul) वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद जबरदस्त आलोचना झेलनी पड़ी थी। अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले गए उस फाइनल में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 240 रनों पर सिमट गई थी, और राहुल ने 107 गेंदों में 66 रन बनाए थे। इस धीमी पारी की वजह से उन्हें काफी आलोचना सहनी पड़ी और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में भी जगह नहीं मिली। लेकिन 17 महीने (476 दिन) बाद, जब राहुल ने चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को जीत दिलाई, तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने उन्हें गले लगाकर उनकी अहमियत को दर्शा दिया।

KL Rahul ने छठे नंबर पर खेलते हुए भी दिखाया दम

कमाल के मैच फिनिशर केएल राहुल (KL Rahul), जो कभी टीम के लिए ओपनिंग करते थे, अब टीम की जरूरत के हिसाब से मध्यक्रम में खेल रहे हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। उनके द्वारा ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को लगाया गया विजयी छक्का क्रिकेटप्रेमियों के लिए वैसा ही यादगार रहेगा, जैसा महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में लगाया गया छक्का था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में KL Rahul की निर्णायक पारी

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में, जब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के आउट होने के बाद राहुल क्रीज पर आए, तब भारत को जीत के लिए 69 रन चाहिए थे। उन्होंने आते ही मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) को छक्का जड़कर रन और गेंद के अंतर को कम किया। हालांकि, दूसरे छोर से अक्षर पटेल (Axar Patel) और हार्दिक पंड्या के विकेट गिर गए, लेकिन राहुल ने धैर्य बनाए रखा और आखिर तक खेलते हुए भारत को जीत दिलाई।

भगवान का शुक्रिया अदा किया, कहा- यह पल हमेशा याद रहेगा

गौरतलब है कि मैच के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, "इससे बेहतर अहसास कुछ नहीं हो सकता। यही वजह है कि हम क्रिकेट खेलते हैं। मैं इस पल को कभी नहीं भूलूंगा। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया और ऐसी परिस्थिति में रखा कि मैं अपने देश के लिए यह मैच जीत सकूं।" केएल राहुल की यह बात उनके संघर्ष और जज़्बे को दर्शाती है। 2023 में आलोचना झेलने के बाद उन्होंने अपने खेल में सुधार किया और 2025 में टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी जिताकर आलोचकों को करारा जवाब दिया। यह जीत न सिर्फ भारत के लिए खास थी, बल्कि केएल राहुल के करियर का सबसे यादगार लम्हा भी बन गई।

READ MORE HERE :

इन 5 खिलाड़ियों के चलते Team India का वनडे क्रिकेट में दबदबा हुआ कायम, देखें लिस्ट में किन धुरंधरों का नाम है शामिल

Hardik Pandya आईपीएल की तैयारियों के लिए मुंबई इंडियंस के कैंप में हुए शामिल, शानदार वापसी को तैयार!

Rohit Sharma - विराट कोहली के भविष्य पर असमंजस, गंभीर-अगरकर को लेनी होगी संवेदनशील फैसलों की जिम्मेदारी

Ravindra Jadeja joins CSK: पुष्पा स्टाइल में ज़्ड्डू ने ली चेन्नई में एंट्री, देखें धमाकेदार वीडियो

विराट-साल्ट करेंगे ओपनिंग, पेस अटैक में भुवनेश्वर और हेजलवुड का कहर; IPL 2025 में ऐसी होगी RCB की प्लेइंग XI

भारत से वापस लौटी पड़ोसी देश की टीम, Asian Legends League में राजनीति की एंट्री? जानें क्यों मचा है बवाल