IPL के बाद WTC Final से भी बाहर हुए केएल राहुल!... टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते आईपीएल 2023 के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) से भी बाहर हो सकते हैं।

New Update
vda

KL Rahul, image twitter

टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते आईपीएल 2023 के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) से भी बाहर हो सकते हैं। गौरतलब है कि सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान राहुल चोटिल हो गए थे। फील्डिंग करते वक्त उनकी जांघ में गंभीर चोट लग गई थी।

गंभीर हो सकती है चोट

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल इस वक्त अपने स्कैन के लिए मुंबई में है और इसके बाद ही पता चल पाएगा कि उनकी चोट कितनी गहरी है। राहुल की इंजरी पर अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स और बीसीसीआई ने कोई अपडेट नहीं दिया है। हालांकि जो लोग इंजरी को जानते हैं उनके मुताबिक केएल राहुल का टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल को हैम्सट्रिंग या हिप इंजरी है। याद दिला दें कि पिछले साल आईपीएल 2022 के बाद ही राहुल ने हार्निया का ऑपरेशन करवाया था और इसी कारण वह काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे।

टीम इंडिया को झटका 

लखनऊ ने अभी तक केएल के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। फिलहाल टीम की कमान ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या संभाल रहे हैं। राहुल की इंजरी ने भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें भी बढ़ा दी है। केएल राहुल टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं और उनका फाइनल की प्लेइंग-11 में बतौर विकेटकीपर खेलना तय माना जा रहा था।

WTC Final आईपीएल के तुरंत बाद 7 से 11 जून के बीच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। आईपीएल फाइनल के ठीक बाद टीम इंडिया फाइनल की तैयारियों के लिए लंदन रवाना होगी। निर्णायक मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है।

ew

अन्य खिलाड़ी भी चोटिल

केएल राहुल के अलावा टेस्ट चैंपियनशिप के स्क्वॉड में शामिल तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी चोटिल है। आईपीएल के दौरान नेट्स पर बॉलिंग करते समय उनके कंधे में चोट लग गई थी। वहीं उमेश यादव भी हैमस्ट्रिंग की समस्या से परेशान है। शार्दुल ठाकुर भी 100% फीट नहीं है। 

चोट के चलते जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पहले से ही टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 1 टेस्ट खेलने के बाद ही टेस्ट टीम से ड्रॉप हुए सूर्या, 2 और खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज

Latest Stories