भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज KL Rahul ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया। इस टूर्नामेंट में भारत को राहुल के रूप में एक नया फिनिशर भी मिल गया। मिडल ऑर्डर में आकर उन्होंने टीम इंडिया के लिए अहम पारियां खेलीं। खास बात ये रही कि राहुल ने चार में से तीन पारियों में नाबाद रहते हुए अपनी फिनिशिंग स्किल्स का बेहतरीन नमूना पेश किया।
फाइनल के बाद संजना गणेशन को दिया मजेदार इंटरव्यू
फाइनल में भारत की शानदार जीत के बाद केएल राहुल ने स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन को इंटरव्यू दिया। इस दौरान मजाकिया अंदाज में राहुल ने एक ऐसा बयान दिया जो चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने संजना से कहा, "यह मजाक नहीं है!" अब राहुल ने ऐसा क्यों कहा? आइए जानते हैं।
KL Rahul ने ऐसा क्यों कहा?
फाइनल के बाद इंटरव्यू में संजना ने KL Rahul से पूछा कि चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपिंग करना उनके लिए कितना ‘मजेदार’ रहा, खासकर भारत की स्पिन तिकड़ी – वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को खेलते हुए। इस सवाल पर राहुल ने मजाकिया लहजे में कहा, "यह मजाक नहीं है संजना! जब ये सभी स्पिनर्स गेंदबाजी करते हैं, तो मुझे 200-250 बार उठक-बैठक करनी पड़ती है।"
"इससे बेहतर अहसास कुछ नहीं!"
अपनी शानदार पारी और खिताबी जीत पर बात करते हुए KL Rahul ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर कोई अहसास हो सकता है। मैंने कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि अब मेरा पूरा ध्यान ज्यादा से ज्यादा खिताब जीतने पर है। भगवान ने मुझे ऐसी परिस्थितियों में डाला है, जहां मैं अपनी टीम के लिए मैच जिता सकता हूं। मैं हमेशा ऐसा नहीं कर पाया, लेकिन यही खेल की खूबसूरती है।"
View this post on Instagram
राहुल ने आगे कहा, "अगर आप विनम्र रहते हैं, अपना दिल सही जगह पर रखते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं और सिर्फ अपने बल्ले से जवाब देते हैं, तो भगवान भी आपको आशीर्वाद देने का तरीका ढूंढ ही लेते हैं। हम अपने पूरे करियर में कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन ऐसे लम्हे वास्तव में बेहद खास होते हैं।"
READ MORE HERE :
Hardik Pandya आईपीएल की तैयारियों के लिए मुंबई इंडियंस के कैंप में हुए शामिल, शानदार वापसी को तैयार!