आरसीबी में खेलने की KL Rahul ने जताई इच्छा, आईपीएल 2016 और विराट कोहली को भावुक होकर दिया ऐसा बयान!

KL Rahul: आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने के एल राहुल को रिलीज़ किया है। इसी बीच के एल राहुल ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए खेलने की इच्छा जताई है।

author-image
By Priyanshu Kumar
KL Rahul RCB comeback

KL Rahul RCB comeback

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

के एल राहुल ने आईपीएल में अपना डेब्यू रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से किया था जब उन्होंने 2013 में आरसीबी की तरफ से अपना पहला आईपीएल सीजन खेला था। उन्होंने आईपीएल में काफी कीर्तिमान स्थापित किए है लेकिन वें खुद कर्नाटका से है और उन्होंने आरसीबी के साथ आईपीएल खेलना काफी ज्यादा एन्जॉय किया है।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जान्य्ट्स ने के एल राहुल को रिटेन नहीं किया है और वें ऑक्शन में नज़र आने वाले है। इसी कारण ये अटकले लगाईं जा रही है कि इस सीजन वें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के द्वारा नीलामी में खरीदे जाएंगे।

KL Rahul ने आरसीबी के साथ अपने अनुभव को किया साझा:

के एल राहुल ने आरसीबी के साथ खेलने के अनुभव को लेकर बात करते हुए कहा कि “2016 में जब मैं आरसीबी में वापस गया, तो यह एक सुंदर कहानी की तरह था, आरसीबी में खेलना सबसे ज़्यादा पसंद आया मुझे। बैंगलोर मेरा घर है और वहां के लोग मुझे स्थानीय कन्नड़ लड़के के रूप में जानते हैं।”

KL Rahul ने आईपीएल 2016 के फाइनल को किया याद

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने आईपीएल के इतिहास में एक भी बार खिताब नहीं जीता है जहाँ 2016 में वें खिताब के सबसे करीब आए थे। आरसीबी ने आईपीएल 2016 में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन एसआरएच के खिलाफ रोमांचक मुकबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने फाइनल को याद करते हुए अपने बयान में कहा, “मैं और विराट - पिछले 5 से 6 वर्षों में हमने आईपीएल 2016 के फाइनल के बारे में कई बार बात की है - हममें से कोई एक अगर थोड़ा और खेलता तो हम खेल जीत जाते, वह साल बहुत ही खास था - सबसे निचले पायदान पर होना और चिन्नास्वामी में खिताब जीतना एक परीकथा जैसा होता - इससे बेहतर कहानी या बेहतर अंत नहीं हो सकता था, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ।"

 

 

READ MORE HERE: 

 

Gautam Gambhir पर क्यों भड़के Sanjay Manjrekar ? कहा ‘बीसीसीआई वालों, इसे अगली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मत भेजना’

'भारत के लिए पाकिस्तान सुरक्षित नहीं है...' क्या Mohammad Hafeez ने इस बयान से PCB की खोली सारी पोल

Gautam Gambhir ने Ricky Ponting को दिया मुंह तोड़ जवाब, कहा ‘तुम्हारा हमसे कोई लेना-देना नहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर ध्यान दो’

'भारत के लिए वापसी करना...' Kl Rahul ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को छोड़ने की बताई वजह, पढ़ें रिपोर्ट


#KL RAHUL #BCCI #IPL #Lucknow Super Giants #royal challengers bangalore #IPL 2025 #KL RAHUL
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe