KL Rahul, Virender Sehwag, Venkatesh Prasad, LSG vs GT: आईपीएल 2023 के 30वें मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रन से हराया। एक समय लग रहा था कि लखनऊ अपने होम ग्राउंड पर आसानी से इस मुकाबले को जीत लेगा, लेकिन गुजरात के गेंदबाजी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। 14 ओवर तक लखनऊ ने 1 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए थे। आखिरी 6 ओवर में उन्हें जीत के लिए 31 रन बनाने थे। लेकिन टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती चली गई। आखिरी ओवर में लखनऊ के चार बल्लेबाज आउट हुए।
6 ओवर में बनाए 23 रन
लखनऊ ने आखिरी 6 ओवर में मात्र 23 रन बनाए। 15वें ओवर में LSG ने 1 रन, 16वें ओवर में 3 रन, 17वें ओवर में 4 रन, 18वें ओवर में 6 रन, 19वें ओवर में 5 रन और आखिरी ओवर में 4 रन बनाए। 20वें ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे लेकिन मोहित शर्मा के इस ओवर में विकेट की झड़ी लग गई। ओवर की दूसरी, तीसरी, चौथी और 5वीं गेंद पर विकेट गिरा। इनमें दो रन आउट भी शामिल हैं।
15वां ओवर- 1 रन
16वां ओवर- 3 रन
17वां ओवर- 4 रन
18वां ओवर- 6 रन
19वां ओवर- 5 रन
20वां ओवर- 4 रन
दिग्गजों ने लगाई क्लास
लखनऊ की हार के बाद कप्तान केएल राहुल की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। दिग्गज क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग और वेंकटेश प्रसाद ने राहुल की क्लास लगाई है। राहुल ने आज के मुकाबले में 61 गेंदों का सामना किया और 68 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके भी लगाए। वह आखिरी ओवर में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए। पिछले मैच में भी राहुल ने धीमी पारी खेली थी।
Ufff , how could you lose that.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 22, 2023
Brilliant from Gujarat. Outstanding bowling and captaincy to defend that . #LSGvGT
Bottling a run chase when 30 needed of 35 balls with 9 wickets in hand requires some baffling batting. Happened with Punjab in 2020 on few ocassions losing games they should have won easily. As brilliant as Guj were with ball & Hardik smart with his captaincy, brainless from Lko
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) April 22, 2023
स्ट्राइक रेट के हिसाब से IPL की सबसे धीमी पारी (न्यूनतम 60 गेंदों का सामना)
93.65 - 59(63) - जेपी डुमिनी, मुंबई बनाम पंजाब, डरबन, 2009
109.68 - 68(62) - आरोन फिंच, SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2014
111.48 - 68(61) - केएल राहुल, लखनऊ बनाम गुजरात, लखनऊ, आज
112.9 - 70*(62) - शुभमन गिल, केकेआर बनाम एसआरएच, अबू धाबी, 2020
112.9 - 70*(62) - डेविड वार्नर - SRH बनाम PBKS, मोहाली, 2019
KL Rahul in the GT dressing room after unreal statpadding🔥pic.twitter.com/tPeZzG9eI6
— KKR Bhakt 🇮🇳 ™ (@KKRSince2011) April 22, 2023
B KL Rahul 😭 pic.twitter.com/gjgej7UGM8
— SUPRVIRAT (@ishantraj51) April 22, 2023
Gautam Gambhir meet up KL Rahul in dressing room pic.twitter.com/edOn9B8F36
— ಭಲೇ ಬಸವ (@Basavachethanah) April 22, 2023
You have to do this today @GautamGambhir#KLRahul𓃵 #LSGvGT pic.twitter.com/Rh5vli0F8g
— Gauti Harshit Dhiman (@GautiDhiman) April 22, 2023
ये भी पढ़ें: Sunil Chhetri ने Virat Kohli को दिया चैलेंज, पूर्व भारतीय कप्तान ने आंखों पर पट्टी बांधकर किया पूरा
ये भी पढ़ें: IPL 2023 के बीच क्रिकेटर्स ने कुछ ऐसे सेलिब्रेट की ईद, आप भी देखें तस्वीरें