Table of Contents
भारतीय प्रीमियर लीग 2025 में Delhi Capitals का प्रदर्शन अच्छा रहा है जहाँ इस सीजन की शुरुआत उन्होंने काफी अच्छे तरीके से की थी। हालाँकि अंत में जाकर उन्होंने कुछ मुकाबले गवाए है। उन्होंने अभी तक 9 मुकाबले खेले है जिसमें 6 मुकाबले जीते हैं।
उन्होंने 6 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं। उनका अंतिम मुकाबला 27 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उनका अगला मुकाबला केकेआर के खिलाफ खेलना हैं।
Delhi Capitals वापसी को तैयार:
इस मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स काफी उत्साहित है जहां वें इस मुकाबले में वापसी करना चाहेंगे। इसी वजह से इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेइंग 11 में काफी बदलाव कर सकती हैं। इस मुकाबले में एक खिलाड़ी की वापसी हो सकती है वहीं बल्लेबाज़ी क्रम में भी बदलाव हो सकते हैं।
केएल राहुल 3 नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी:
इस मुकाबले में Delhi Capitals की टीम कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। वहीं इस मुकाबले में अक्षर पटेल के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल को 3 नंबर पर बल्लेबाज़ी करवा सकती हैं। इस सीजन में उन्होंने जब भी 3 नंबर पर बल्लेबाजी की थी तो उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा हैं।
समीर रिज़वी की टीम में एंट्री
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स फाफ डू प्लेसिस को प्लेइंग 11 से बाहर कर सकती है और करुण नायर एवं अभिषेक पोरेल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसी वजह से मिडल आर्डर में समीर रिज़वी को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता हैं।
केकेआर के खिलाफ Delhi Capitals की संभावित प्लेइंग 11:
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, समीर रिज़वी, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।