Gautam Gambhir Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, नेटवर्थ जान आपके उड़ जाएंगे होश

Gautam Gambhir Net Worth: गौतम गंभीर आज अपना 43वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। गौतम भारत के अमीर क्रिकेटर हैं और वे 265 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं और वे कई तरह से कमाई करते हैं।

author-image
By Praveen Mishra
New Update
India Coach Gautam Gambhir

Gautam Gambhir Net Worth

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Gautam Gambhir Net Worth: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर आज अपना 43वाँ जन्मदिन मना रहे हैं और यह दिन उनके लिए बहुत ही खास है। 14 अक्टूबर 1981 को जन्मे इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट को कई सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं। गंभीर ने क्रिकेट से लेकर राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया है और अब वे कोचिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौतम ने भारत के लिए अहम मौकों पर रन बनाए हैं और इसी वजह से उन्हें एक भरोसेमंद बल्लेबाज भी माना जाता था।

गंभीर ने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और यही नहीं बतौर कप्तान उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार आईपीएल में चैंपियन भी बनाया है। वे 2019 से लेकर 2024 तक लोकसभा के सांसद भी रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट को वरीयता देते हुए राजनीति को छोड़ने का फैसला कर लिया था। 

Gautam Gambhir Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं गौतम गंभीर 

दरअसल, गौतम गंभीर भारत के अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। वैसे तो वे मौजूदा समय में भारत के हेड कोच हैं, जहां पर उन्हें लगभग 12 करोड़ रुपए सालाना सैलरी मिलती है। हालांकि, इसके अलावा गौतम ने अपनी कमाई से करोड़ों की संपत्ति जुटा रखी है। गंभीर रेस्टोरेंट, कपड़ों का बिजनेस भी चलाते हैं, जहां से उनकी कमाई होती है। इसके अलावा उन्होंने कई जगहों पर पैसे इन्वेस्ट किए हुए हैं और वे एक रियल एस्टेट कंपनी के मालिक भी हैं।

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान गंभीर ने हलफनामा दाखिल करते हुए बताया था कि वे 147 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक हैं। हालांकि, 2024 आते ही इसमें वृद्धि हो गई है और 2024 में एक अनुमान के मुताबिक गंभीर 265 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक हैं।

शेयर बाजार में भी इन्वेस्ट करते हैं गंभीर 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर सिर्फ क्रिकेट में कोचिंग से मिलने वाली सैलरी पर निर्भर नहीं हैं। इसके अलावा भी वे अन्य तमाम जगहों पर पैसे इन्वेस्ट कर चुके हैं। गौतम ने शेयर बाजार में काफी पैसा लगाया है, जबकि म्यूचुअल फंड्स में भी टीम इंडिया के हेड कोच ने इन्वेस्ट किया हुआ है। इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने PPF में लगभग 5 करोड़ रुपए जमा कर रखे हैं और कुल मिलाकर उनकी अनुमानित संपत्ति 265 करोड़ रुपए है।

READ MORE HERE: 

IND W vs AUS W मुकाबलें के बाद क्या है अंक तालिका का हाल? जानिए पॉइंट्स टेबल की लिस्ट

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो मुकाबलें में राधा यादव ने पकड़ा बेहतरीन कैच!

PCB का बड़ा फैसला, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए Babar Azam को किया ड्रॉप, इन खिलाड़ियों को भी किया स्क्वाड से बाहर

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबलें में भारतीय टीम के लिए ये 5 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Latest Stories