Jasprit Bumrah: कल बुधवार 16 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने 20 ओवर में 188 रन बनाएं। जिसके कारण इस सीजन का पहला सुपर ओवर खेला गया।

सुपर ओवर के दौरान पहले बल्लेबाजी दिल्ली के खिलाफ राजस्थान ने की। इस दौरान राजस्थान ने मात्र 11 रन बनाएं। 11 रन का पीछा करती दिल्ली ने मात्र 4 गेंद में ही 12 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। लेकिन क्या आप जानते है क्रिकेट के इतिहास में सबसे शानदार सुपर ओवर कब खेला गया ? आज हम बतातें है आपको सुपर ओवर का सबसे शानदार मुकाबला किसके बीच खेला गया।

ऐतिहासिक सुपर ओवर मुकाबला

साल 2017 में आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के बीच खतरनाक मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला क्रिकेट की दुनिया में रोमांचक था। इस मुकाबले में जीत मुंबई की हुई थी। क्योंकि सुपर ओवर के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) ने अपने सुपर पावर के साथ प्रदर्शन किया था और यह मैच मुंबई की झोली में डाल दिया।

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

दरअसल गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 9 विकेट गवां कर 153 रन बनाएं। 154 रनों का लक्ष्य पूरा करने उतरी मुंबई 153 रन पर ही ऑल आउट हो गई। जिसके कारण मैच टाई हो गया और सुपर ओवर खेलना शुरू किया गया। इस मुकाबले के दौरान गुजरात की फील्डिंग काबिले तारीफ था।

Jasprit Bumrah ने सुपर ओवर में दिखाया अपना पावर

जसप्रीत बुमराह का पुरे मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएं लेकिन सुपर ओवर के दौरान उन्होंने गेंदबाजी संभाली। उन्होंने क नो बॉल और एक वाइड गेंद डाली, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने ब्रेंडन मैक्कलम और आरोन फिंच जैसे शानदार बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने नहीं दिया। उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन निकले, जिसके कारण मुंबई ने जीत का परचम लहराया। बुमराह की कमाल की गेंदबाजी ने उस मुकाबले के दौरान लड़खड़ाती मुंबई को जीत दिलाई।

Read More :

BCCI ने गौतम गंभीर को दिया बड़ा झटका! करीबी दोस्त अभिषेक नायर सहित इन 3 लोगों को टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से किया बाहर

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।