CSK: पांच बार की चैंपियन सीएसके की नजरें आईपीएल 2025 में छठे खिताब पर रहेंगी। टीम के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी सीजन हो सकता है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाकी खिलाड़ी उन्हें ट्रॉफी के साथ विदा करने को देखेगी। हालांकि उनके इस अभियान में कई सारी चुनौतियां आने वाली हैं। आगे इस आर्टिकल में हम 18वें संस्करण में चेन्नई के चैंपियन बनने की संभावनाओं पर चर्चा करने वाले हैं।
CSK के पास छठा टाइटल जीतने का मौका
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सीएसके (CSK) अपना खोया हुआ दबदबा वापस पाने को देखेगी। गौरतलब है कि पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पहली बार टीम की कमान संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में चेन्नई प्लेऑफ में भी क्वालीफाई करने में विफल रही थी।
अंक तालिका में पांचवे पायदान पर रही चेन्नई सुपर किंग्स के 14 मैचों में 7 जीत और इतने ही हार समेत कुल 14 अंक थे। आगामी सीजन एमएस धोनी का आखिरी सीजन साबित हो सकता है। आईपीएल 2025 के बाद दिग्गज क्रिकेटर क्रिकेट के इस प्रारूप से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।
ऐसे में सीएसके (CSK) की कोशिश उनके हाथों में एक और बार ट्रॉफी थमाने की होगी। इस बार उनकी टीम की ओर से कई सारे युवा और नए धुरंधर खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। दरअसल मेगा ऑक्शन में चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इनमें एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना शामिल थे। बता दें कि आर अश्विन एक बार फिर अपनी पुरानी और पहली फ्रेंजाइजी के साथ जुड़ गए हैं।
आगामी संस्करण में इस टीम को अपना विनिंग कॉम्बिनेशनल जल्द से जल्द खोजना होगा। एक बार सीएसके (CSK) ने 11 धुरंधर खिलाड़ियों से सजी फौज खड़ी कर लेती है, तो मास्टरमाइंड धोनी के मार्गदर्शन में यह टीम अपना छठा टाइटल जीतने में सफल हो जाएगी।
आईपीएल 2025 के लिए CSK का स्क्वॉड:
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रविंद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवन कॉनवे, खलील अहमद रचिन रविंद्र, एमएस धोनी, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रामकृष्ण घोष, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, कमलेश नगरकोटी, श्रेयस गोपाल।
Read More Here: