KOHLI नहीं खेलेंगे BANGLADESH के खिलाफ WARM UP मैच, इस दिन होगी वापसी

T20 WORLD CUP 2024 | Cricket - भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवाना हो चुकी है। टीम के पहले बैच मे सीनियर खिलाड़ी हमें बीती शाम मुंबई से रवाना होते हुए नजर आए। लेकिन भारतीय बल्लेबाजी लीजेंड विराट कोहली को नहीं देखा गया।

New Update
WhatsApp Image 2024-05-26 at 15.15.24.jpeg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवाना हो चुकी है। टीम के पहले बैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ी हमें बीती शाम मुंबई से रवाना होते हुए नजर आए। लेकिन भारतीय बल्लेबाजी लीजेंड विराट कोहली को नहीं देखा गया। इसके बाद विराट कोहली कब वर्ल्ड कप के लिए रवाना होंगे इसके ऊपर सवाल उठने लगे हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम का दूसरा बैच 27 में सोमवार को रवाना होगा। जिसमें यशस्वी जयसवाल के साथ युजवेंद्र चहल और टीम के अन्य रिजर्व्स में मौजूद खिलाड़ी रवाना होने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को 1 जून को अपना मोहम्मद गेम बांग्लादेश के विरोध खेलना है। और ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि विराट कोहली शायद वह मोहम्मद गेम के लिए भी उपलब्ध न हो। जब कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या जो इन दिनों लंदन में मौजूद हैं वह 30 तारीख तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 

Screenshot 2024-05-26 112952.png

आईपीएल 2024 में विराट कोहली के बल्ले से खूब रन बरसे हैं। विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप भी अपने नाम करते हुए 15 मुकाबले में 700 से ज्यादा रन बनाए हैं। 1

वर्ल्ड कप की टीम को ज्वाइन करने को लेकर बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कोहली ने हमें इसको लेकर काफी पहले जानकारी दे दी थी कि वह टीम के साथ कुछ दिनों के बाद जुड़ेंगे। इसीलिए विराट कोहली के पेपरवर्क में देरी हुई और उनका विजा अप्वाइंटमेंट बात की तारीख का रखा गया है। 

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ग्रुप ए में है। भारत को इस ग्रुप में पाकिस्तान आयरलैंड और मेजबान अमेरिका एवं कनाडा के साथ खेलना है।


READ MORE HERE:-

Eng vs Pak: इंग्लैंड ने दूसरे T20 में पाकिस्तान को 23 रनों से हराया

India T20 World Cup Schedule, कब और कितने बजे शुरू होंगे मैच?India T20 World Cup Schedule, कब और कितने बजे शुरू होंगे मैच?

क्या HARDIK-NATASHA हो रहे है एक दूसरे से अलग ?

ABHISHEK SHARMA ने FINAL मे पहुंचने के बाद दिया बड़ा बयान

 VIRAT KOHLI | indian cricket team | BCCI | INDIA T20 WORLD CUP 2024 :

Latest Stories