Kohli-Gambhir Controversy: विराट नहीं भरेंगे उन पर लगा जुर्माना, गंभीर और नवीन का क्या होगा? जानें

आइए समझ्ते हैं। इन्हें किस लेबल का दोषी माना गया? इन पर जुर्माना किस तरह लगेगा? इस जुर्माने को कौन भरेगा? इस विवाद से जुड़े इन सारे सवालों के जवाब जानते हैं। 

image credit IPL/Bcci

image credit ipl /bcci

New Update

1 मई को लखनऊ में खेले गए मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच हुए विवाद (Kohli-Gambhir Controversy) के बाद शुरू हुआ हंगामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी भी सवाल उठ रहे हैं कि इन पर की गई कार्यवाही क्या पर्याप्त है या नहीं? केवल यहीं नहीं  बल्कि इसके अलावा एक और बहस साथ-साथ चल रही है, कि कोहली, गंभीर और नवीन जुर्माने के रूप में कितनी राशि अदा करेंगे? क्योंकि आईपीएल में मैच फीस पूर्व निर्धारित नहीं होती है। 

खबर ये है कि ये जुर्माना विराट कोहली (Virat Kohli) को नहीं भरना पड़ेगा, बल्कि उनकी फ्रेंचाईजी RCB ये रकम अदा करेगी। अब सवाल ये भी है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और नवीन का क्या होगा? आइए इन सारी चीजों को समझ्ते हैं। इन्हें किस लेबल का दोषी माना गया? इन पर जुर्माना किस तरह लगेगा? इस जुर्माने को कौन भरेगा? इस विवाद से जुड़े इन सारे सवालों के जवाब जानते हैं। 

 ये भी पढ़ें: कोहली के बाद अब रजत शर्मा से भिड़ गए गौतम गंभीर, सोशल मीडिया पर कसा तंज

किसको किस लेबल का दोषी माना गया 

Virat Kohli w1

आईपीएल आचार संहिता के अनुसार अपराधों के अलग-अलग स्तर हैं और प्रत्येक अपराध या आचरण के उल्लंघन के लिए उसके अनुसार जुर्माना है। मैच रेफरी ने ऑन फील्ड अंपायरों के परामर्श से, कोहली और गंभीर के कृत्य को आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन माना, जो "खेल को बदनाम" करने के आचरण में शामिल है। आईपीएल (IPL) की शर्तें के अनुसार "रिपोर्ट दर्ज करने वाला व्यक्ति यह निर्धारित करेगा कि अपराध की गंभीरता कितनी है।" 

 ये भी पढ़ें: रिंकू या यशस्वी नहीं... इस खिलाड़ी को भारत के लिए खेलता देखना चाहते हैं Ravi Shastri

इस मामले में, मैच रेफरी और अंपायरों ने फैसला किया कि "कोहली और गंभीर का आचरण का उल्लंघन करना लेवल 2 के अंतर्गत आता है और इसलिए, उन पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया। जबकि LSG के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक को अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने का दोषी माना था, इसलिए उन पर उनकी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया, क्योंकि उनके अपराध का स्तर 1 माना गया था।"

 ये भी पढ़ें: गेंदबाजों ने हरवाया मैच... PBKS की हार के बाद फूटा Shikhar Dhawan का गुस्सा

कैसे लगेगा जुर्माना?

LSG vs RCB

ये प्रश्न इसलिए उठा है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मैचों के विपरीत आईपीएल मैच फीस पूर्व निर्धारित नहीं होती है। यह विभिन्न पहलुओं पर निर्भर करता है कि किसी खिलाड़ी की फीस कितनी होगी, जैसे कि खिलाड़ी की नीलामी की कीमत, या उसे रिटेन करने की स्थिति में उसकी सैलरी और एक सीजन में फ्रेंचाइजी द्वारा खेले जाने वाले मैचों की संख्या आदि। इसलिए पहले से निर्धारित नहीं किया जा सकता है कि प्रति मैच खिलाड़ी की फीस कितनी होगी। 

उदाहरण के लिए मान लीजिए कोहली आरसीबी से 15 करोड़ रुपए का वार्षिक वेतन लेते हैं। टीम 14 मैचों खेलेगी, तो एक सीजन में उनकी मैच फीस लगभग ₹1.07 करोड़ होगी। लेकिन अगर टीम नॉक आउट के लिए क्वालिफाई करती है तो हर मैच के हिसाब से उनकी प्रति मैच फीस कम होती जाएगी। लेकिन गंभीर का क्या? क्योंकि वो खिलाड़ी नहीं बल्कि LSG के मेंटर हैं और खिलाड़ियों की तरह उनकी सैलरी ओपन नहीं होती है। वह उसके और फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच की सहमति पर तय होती है। 

 ये भी पढ़ें: Hasin-Shami Controversy: सुप्रीम कोर्ट पहुंची हसीन जहां, शमी पर फिर लगाए गंभीर आरोप

कौन भरेगा ये जुर्माना?

gambhir 4.png

आरसीबी के एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया है कि "खिलाड़ियों ने टीम के लिए अपना जीजान सब कुछ दांव पर लगा दिया और हम उसका सम्मान करते हैं। हम उनके वेतन से जुर्माने में कटौती नहीं करते हैं। क्योंकि ये हमारी संस्कृति नहीं है।" इसका मतलब यह है कि आरसीबी ही कोहली का जुर्माना भरेगी। और यह सिर्फ कोहली के लिए नहीं है, फ्रेंचाइजी पूरी लीग में अपने खिलाड़ियों पर लगने वाले फाइन भरेगी।

जहां तक ​​जुर्माने की राशि के भुगतान करने का सवाल है, तो संभावना यही है कि गंभीर और नवीन के जुर्माने का भुगतान एलएसजी करेगी। वैसे भी ज़्यादातर टीमें कप्तानों सहित सभी खिलाड़ियों के आचार संहिता के उल्लंघन के लिए भुगतान करती हैं, जिसमें ओवर रेट के लिए किया गया फाइन भी शामिल हैं।

#IPL #rcb #lsg #Gautam Gambhir #Kohli-Gambhir Controversy #Virat Kohl
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe