'तूने मेरे परिवार को गाली दी', Kohli-Gambhir Controversy में कही गई बातें हुईं लीक

इस मैच के दौरान आरसीबी के कुछ खिलाड़ी ओवर रिएक्ट करते नजर आए, इस मामले के तूल पकड़ने की वजह इसमें कोहली और गंभीर का भी (Kohli-Gambhir Controversy) शामिल होना है। 

image credit IPL/Bcci

image credit IPL/Bcci

New Update

IPL 2023 के इस सीजन में RCB vs LSG के बीच 2 बार टक्कर हुई है। दोनों ही बार ये मैच मैदान में खेल के बजाय मैदान के बाहर की वजहों से ज्यादा चर्चा में रहे हैं। मैच से ज्यादा चर्चाएं इन मैचों के दौरान और मैच समाप्ति के आए रिएक्शन इसकी वजह रहे हैं। बेंगलुरु में हुए पहले मैच में अच्छी स्थिति में होने के बावजूद RCB को हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान पहले गौतम गंभीर ने और फिर आवेश खान ने ओवर रिएक्ट किया था। 

जब आरसीबी लखनऊ खेलने आई, तो उसने छोटे लक्ष्य को डिफेंड करते हुए LSG को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया। इस मैच के दौरान आरसीबी के कुछ खिलाड़ी ओवर रिएक्ट करते नजर आए, जिस पर लखनऊ के खिलाड़ियों ने भी पलटवार करते हुए रिएक्ट कर दिया और मामले ने तूल पकड़ लिया। इस मामले के तूल पकड़ने की वजह इसमें विराट कोहली और गौतम गंभीर का भी इस विवाद में (Kohli-Gambhir Controversy) शामिल होना है। इनके बीच आईपीएल में पहले भी ऐसे सीन देखे जा चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- खतरे में WTC Final... लखनऊ को बड़ा झटका, चोटिल KL Rahul आईपीएल 2023 से बाहर!

इनके बीच हुई थी झगड़े की शुरुआत 

RCB vs DC

इस झगड़े की शुरुआत मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और नवीन उल हक (naveen ul haq) के बीच हुई थी। हुआ ये कि लखनऊ की पारी का 17वां ओवर चल रहा था, नवीन और अमित मिश्रा क्रीज़ पर थे। उस ओवर में सिराज को 8 रन पड़ चुके थे, अंतिम गेंद पर उन्होंने कोई रन नहीं दिया। बल्लेबाज नवीन क्रीज में ही थे, फिर भी गुस्से में सिराज ने गेंद स्टंप पर दे मारी। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में कुछ कहासुनी भी हुई। 

लगा कि ये मामला शांत हो जाएगा, लेकिन फिर इस बातचीत में विराट कोहली (Virat Kohli) भी कूद गए। उन्होंने भी नवीन को कुछ बोलना शुरू कर दिया, जिसके बाद उनकी भी नवीन से बहस हो गई। विराट ने नवीन को देखते हुए अपने जूतों से मिट्टी निकाली, मानो वो उन्हें कोई संदेश देना चाहते हों।

मामला बढ़ता देख नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज अमित मिश्रा और अंपायर भी बीच बचाव करने पहुंचे। लेकिन भड़के हुए विराट ने अंपायरों से उनकी बजाय नवीन को शांत कराने को कहा। साथ ही वो मामले को शांत कराने आए सीनियर खिलाड़ी अमित मिश्रा से भी उलझ गए और वो उनको भी कुछ कहते हुए नजर आए। 

ये भी पढ़ें- LSG को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर; कंधे में लगी गंभीर चोट

फिर से उलझे दोनों खिलाड़ी 

image credit IPL/Bcci

जब लगा ये मामला शांत हो गया है, तो अगला ओवर शुरू होने से पहले विराट और नवीन फिर उलझ पड़े। इस वजह से मामला और भी गंभीर हो गया था। वैसे इस मैच में शुरू से ही आक्रामक नजर आ रहे कोहली ने इस मैच के दौरान पहले भी कई बार ओवर रिएक्ट किया था। रही सही कसर नवीन उल हक ने मैच के बाद विराट का हाथ झटक कर पूरी कर दी, जिसके बाद कोहली और भी भड़क गए। 

ये भी पढ़ें- Hardik Pandya को खुद को ठहराया गुजरात की हार का जिम्मेदार, बोले- 'हम इसलिए हारे...'

इसके बाद उनकी काइली मायर्स से भी कुछ बहस हुई, जिसे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने शांत कराने के लिए मायर्स को विराट से अलग कर दिया। लेकिन विराट इसके बाद भी शांत नहीं हुए, जिस पर गंभीर भी भड़क गए। फिर गंभीर और कोहली की भी एक बार फिर आपस में कहासुनी हो गई।

दोनों एक दूसरे पर काफी आग बबूला हो गए, दोनों ने एक दूसरे को काफी कुछ कहा। दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने बीच बचाव कर इन दोनों को अलग किया। जिसके बाद विराट की केएल राहुल से भी बातचीत हुई, वो विराट को शांत करते नजर आए। इस झगड़े से दुनिया को एक गलत मैसेज चला गया। बाद में खेल की छवि खराब करने के लिए विराट, गंभीर और नवीन पर फाइन भी लगाया गया।  

नया नहीं है कोहली-गंभीर विवाद 

image credit IPL/Bcci

वैसे विराट और गौतम के बीच इस तरह का विवाद पहली बार नहीं हुआ है। ये दोनों इससे पहले भी आईपीएल 2013 के दौरान भी बीच मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ गए थे। उस समय गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और विराट कोहली आरसीबी की अगुआई कर रहे थे। वो विवाद काफी चर्चा में रहा था। 

हालांकि पिछले मैच के बाद विराट और गंभीर अच्छे मिलते और फोटो खिचाते नजर आए थे, लगा था दोनों के बीच सब कुछ सही हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं था। विराट पिछले मैच के दौरान के गंभीर के रिएक्शन नहीं भूले थे। इसीलिए उन्होंने इस मैच में हर बात पर उन्हीं के अंदाज में रिएक्शन दिया।अंत में जिसका परिणाम इस विवाद के रूप में सामने आया। 

चश्मदीद ने बताई सारी बात 

Naveen Ul Haq 1

इस घटना के बाद जो सीन दिख रहे थे, उन्हें देखकर घटना का अंदाजा लगाया जा रहा था। लेकिन अब उस समय मौजूद एक चश्मदीद ने जो भी हुआ था, उसके बारे में बताया है। उसके मुताबिक सबसे पहले अमित मिश्रा ने नवीन उल हक को लगातार गाली देने को लेकर अंपायर से विराट कोहली की शिकायत की थी।

मैच के बाद काइली मायर्स ने विराट कोहली से पूछा कि "तुम लगातार नवीन को गालियां क्यों दे रहे थे?" इस पर विराट ने मायर्स से कहा कि "वो मुझे घूर क्यों रहा था?"  जब मायर्स को गंभीर अलग ले जा रहे थे, तो विराट फिर से शुरू हो गए। तब गौतम को भी गुस्सा आ गया,  गौतम गंभीर ने गुस्से में विराट को पूछा, "क्या बोल रहा है बोल?"

इस पर विराट ने गंभीर से कहा, "मैंने आपको तो कुछ बोला ही नहीं है, आप बीच में क्यों घुस रहे हो?" फिर गंभीर ने विराट से कहा, "तूने अगर मेरे प्लेयर को बोला है, मतलब तूने मेरे परिवार को गाली दी है।" इस पर विराट कोहली ने गंभीर को पलट कर कहा, "तो आप अपने परिवार को संभाल कर रखिए।" 

#Virat Kohli #rcb #lsg #Gautam Gambhir #Mohammed Siraj #IPL 2023 #naveen ul haq #RCB Vs LSG #Kohli-Gambhir Controversy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe