कोहली के Haters को मिला करारा जवाब, T20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे कोहली

विराट कोहली के हैटर्स को मिल गया है करारा जवाब क्योंकि अब विराट कोहली खेलने वाले हैं T20 वर्ल्ड कप 2024 यह होगी T20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम | टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है|

author-image
By Rahul Faujdar
v
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

आईपीएल शुरू होने से पहले जहां हर तरफ यह बातें चल रही थी कि विराट कोहली को यह T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए और उन्हें इस T20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा नहीं होना चाहिए क्योंकि विराट कोहली के गेम में अब वह बात नहीं रही काफी लोगों ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाया था काफी लोगों ने विराट कोहली के इंटेंट पर सवाल उठाया था काफी लोगों ने विराट कोहली के आईसीसी के बड़े मैचेस पर सवाल उठाया था लेकिन सबको एक करारा जवाब मिल गया है क्योंकि T20 वर्ल्ड कप की टीम में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी जगह बना ली है

फिलहाल विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है और ऑरेंज कैप भी उन्हीं के सर पर है विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल के 10 मैचों में 71.42 की औसत से 147 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं जो कि इस टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन है और वह आईपीएल के इतिहास में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं उन्होंने अभी तक आईपीएल के इतिहास में 7763 रन बनाए हैं 

अगर हम कोहली की आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं विराट कोहली ने 81.50 की औसत से 1141 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 131.30 का है
उन्होंने 27 मुकाबले में 13 अर्ध शतक लगाए हैं 2014 और 2016 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी विराट कोहली ही थे और पाकिस्तान के खिलाफ हर बड़े मैच में विराट कोहली डटकर खड़े होते हैं और हमेशा भारत के लिए दबाव में एक अच्छी पारी खेलते हैं ऐसे में विराट कोहली को बाहर करना बहुत ही गलत फैसला होता 
लेकिन फिर भी कुछ लोगों का मानना यही था कि पिछले कुछ समय से विराट कोहली की स्ट्राइक रेट T20 वर्ल्ड कप के लिहाजे से कम हुई है जिसकी वजह से विराट कोहली को इस T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होना चाहिए लेकिन उन सब बातों पर अब पानी फिर गया है और विराट कोहली ने अपनी जगह T20 वर्ल्ड कप में पक्की कर ली है 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. भारतीय टीम के शुरुआती तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी ।

READ MORE HERE:

Virat Kohli ने खोला Will Jacks के शतक का राज

कोहली का हेटर्स को जवाब- Virat Kohli Post Match Interview

RCB की तीसरी जीत, लेकिन कोई हलचल नहीं, Points Table IPL 2024

GT vs RCB: कोहली और जैक्स ने बेंगलुरु को 9 विकेट से दिलाई जीत

#विराट कोहली #आईसीसी T20 वर्ल्ड कप
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe