LIVE मैच में बोले विराट... 'हेलमेट पर मार इसके', फिर सामने आया कोहली-रोहित विवाद

दोनों में से किसी ने भी कभी इस बिषय पर खुलकर बात नहीं की है। लोगों द्वारा फिर भी अपने-अपने कयास लगाए जाते रहे हैं। आईपीएल 2023 में दोनों का जब आमना सामना हुआ, तो दोनों अपनी-अपनी टीमों की कमान संभाल रहे थे।

rs vk .png

image credit google

New Update

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की गिनती इस पीढ़ी के न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है।  क्रिकेट जगत में दोनों का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है। लेकिन क्या दोनों आपस में भी एक दूसरे का सम्मान करते हैं? क्या दोनों के बीच सब कुछ सामान्य है? इस पर सालों से प्रश्न चिन्ह लगते रहे हैं। 

दोनों के बीच कई बार मन मुटाव की खबरें आ चुकी हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी कभी इस बिषय पर खुलकर बात नहीं की है। लोगों द्वारा फिर भी अपने-अपने कयास लगाए जाते रहे हैं। आईपीएल 2023 में दोनों का जब आमना सामना हुआ, तो दोनों अपनी-अपनी टीमों की कमान संभाल रहे थे। इस मैच के दौरान की किसी दर्शक ने एक क्लिप डालकर कुछ ऐसा दावा किया, जिसने फिर एक बार इस मुद्दे को तूल दे दिया है। 

ये भी पढ़ें-  DC vs GT: गुजरात की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली को 6 विकेट से हराया

क्या है पूरा मामला    

image credit google

एक दर्शक द्वारा आई इस वीडियो क्लिप में रोहित द्वारा पारी की पहली गेंद पर एक रन लेने के बाद, स्टंप माइक ने कोहली को गेंदबाज मोहम्मद सिराज से बल्लेबाज के हेलमेट पर हिट करने के लिए कहते हुए पकड़ा। "मार, हेलमेट पे मार इसके" इसमें कोहली को ये शब्द कहते हुए सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि कोहली का इशारा रोहित के हेलमेट को हिट करने की ओर था। इसी बात पर कई लोगों को कड़ा एतराज है, वो इसे गलत बताकर कोहली को दोषी मान रहे हैं।  

ये भी पढ़ें- IPL 2023: Kane Williamson के रिप्लेसमेंट का ऐलान, गुजरात के स्क्वॉड में शामिल हुआ यह दिग्गज

वहीं दर्शकों के एक अन्य वर्ग ने दावा किया कि जो कुछ कोहली ने कहा है उसका मतलब कुछ और है। उनका कहना है कि 'हेलमेट पे मार इसके' शब्द आमतौर पर हिंदी में कहे जाने वाली आम बात है, जिसका मतलब बाउंसर फेंकना होता है। दूसरे, यह भी पक्का नहीं पता है कि कोहली किस बल्लेबाज के बारे में बात कर रहे थे। वो रोहित भी हो सकते हैं, या ईशान किशन भी हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  DC vs GT: मैदान पर नजर आए Rishabh Pant, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं

लंबे समय से हैं अनबन की खबरें 

image credit google

2019 के विश्व कप के समय से कोहली और रोहित के बीच अनबन की खबरें चल रही हैं। यहां तक ​​कि भारत के पूर्व क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब में खुलासा किया कि शास्त्री ने एक बार कोहली और रोहित को बैठाया और उन्हें समझाया कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए दोनों का साथ आना जरूरी है। शिखर धवन ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की थी। 

वैसे भारतीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन में दोनों खिलाड़ियों के बीच सब कुछ सामान्य होने कि बात निकल कर सामने आई थी। उम्मीद यही की जानी चाहिए की दोनों खिलाड़ियों के बीच सब कुछ ठीक ठाक हो, क्योंकि भारतीय क्रिकेट को दोनों की अवश्यकता है। 

#Virat Kohli #ROHIT SHARMA #team india #IPL 2023 # आईपीएल 2023 #विराट कोहली #रोहित शर्मा #Kohli-Rohit Controversy #टीम इंडिया
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe