"KOHLI के जूते बराबर भी नहीं है BABAR ", Pakistan Team पर भड़के दिग्गज

पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में अमेरिका से हार गई, हालांकि वह अभी भी सुपर 8 की रेस में बनी हुई है, लेकिन अगर भारत से हार गई तो उसके लिए मुश्किल हो जाएगी।

New Update
erf
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

T20 WORLD CUP 2024 | Cricket- भारतीय टीम छह मुकाबलों में पाकिस्तान से काफी आगे है, जबकि पाकिस्तान विश्व कप में भारत के खिलाफ केवल एक मैच ही जीत सका है। दोनों टीमों की तुलना करते समय विशेषज्ञ और दिग्गज खिलाड़ी भी खिलाड़ियों की तुलना करते हैं, लेकिन विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना करने से पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दिनेश कनेरिया नाराज हो गए। पाकिस्तान टीम के अब तक के प्रदर्शन पर अपनी निराशा साझा करते हुए उन्होंने कहा :

 

"बहुत बात होती है बाबर आजम-बाबर आजम। वो थोड़े से रन बनाता है और मीडिया में उसकी विराट कोहली से तुलना होने लगती है। विराट कोहली के जूते बराबर भी नहीं है बाबर आजम। यूएसए के गेंदबाजों ने उसका रन रोककर रखा था। उसके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। उसके अपने 40-44 रन बन गए उसके बाद वह निकल गया। उसको और खेलना चाहिए था। पाकिस्तानी टीम का बड़ा नाम है। हमने विश्वकप जीता हुआ है। फिर जब आप ऐसी क्रिकेट खेलते हो तो शर्म आती है। बहुत बुरा लगता है कि आप यह क्रिकेट खेलते हुए। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम एक मजाक बनकर रह गई है। यह लोग टी20 विश्वकप के लिए बिल्कुल भी सीरियस नहीं हैं। "

 

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के अब तक के प्रदर्शन से पूर्व स्पिनर दिनेश कनेरिया पूरी तरह निराश नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में अमेरिका से हार गई, हालांकि वह अभी भी सुपर 8 की रेस में बनी हुई है, लेकिन अगर भारत से हार गई तो उसके लिए मुश्किल हो जाएगी। यह दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण मैच होगा। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के अब तक के प्रदर्शन से पूर्व स्पिनर दिनेश पूरी तरह निराश नजर आ रहे हैं।  पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में अमेरिका से हार गई, हालांकि वह अभी भी सुपर 8 की रेस में बनी हुई है, लेकिन अगर भारत से हार गई तो उसके लिए मुश्किल हो जाएगी। यह दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण मैच होगा।

 

READ MORE HERE :

T20 WORLD CUP 2024 | IND VS PAK- कौन रहेगा किस पर भारी

IND VS PAK- PAKISTAN के ख़िलाफ मैच से पहले मुश्किल में ROHIT

AFG VS NZ - NZ को हराकार AFG ने किया WORLD CUP का सबसे बड़ा UPSET

"BABAR को नहीं करनी चाहिए OPENING!", Shoaib Malik का PAKISTAN को सुझाव

 

 

Tags : India vs Pakistan | pakistan vs india | Ind vs Pak | pak vs ind | BABAR VS VIRAT | VIRAT KOHLI | babar azam | VIRAT VS BABAR | Danish Kaneria 

Latest Stories