डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 174/8 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में 177/3 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानिए दिल टूट गया।
रहाणे ने गिनाईं टीम की गलतियां
मुकाबला गंवाने के बाद रहाणे ने बताया कि टीम से कहां और क्या गलती हुई। रहाणे ने कहा, "मुझे लगता है कि 13वें ओवर तक सही जा रहे थे लेकिन 2-3 विकेट ने हमारा मोमेंटम बदल दिया। बल्लेबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन वो काम नहीं कर सका।"
200 प्लस का सोचा था टारगेट
आगे रहाणे ने बताया कि वह 200 से ज्यादा रनों का टारगेट दिमाग में लेकर चल रहे थे। रहाणे ने कहा, "जब मैं और वेंकी बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम बात कर रहे थे कि 200 या 210 बन जाएगा लेकिन उन विकेट ने मोमेंटम बदल दिया।
रहाणे ने आगे कहा, "थोड़ी-बहुत ओस भी थी, लेकिन बल्ले के साथ उनका पॉवरप्ले बहुत शानदार था। टोटल औसत से भी कम था। हम 200 से ज्यादा का लक्ष्य देख रहे थे। हम इस गेम के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते हैं, लेकिन साथ ही कुछ एरिया में बेहतर होने की कोशिश भी करना चाहते हैं।"
कोहली और सॉल्ट ने किया कमाल
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी आरसीबी के लिए विराट कोहली और फिलिप सॉल्ट ने धुआंधार पारियां खेलीं। कोहली ने 36 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59* रन बनाए। वहीं, सॉल्ट ने 31 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रन स्कोर किए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 (51 गेंद) रनों की साझेदारी भी की।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।