Ajinkya Rahane Reaction: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 174/8 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में 177/3 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का मानिए दिल टूट गया।

Ajinkya Rahane ने गिनाईं टीम की गलतियां

मुकाबला गंवाने के बाद रहाणे ने बताया कि टीम से कहां और क्या गलती हुई। रहाणे ने कहा, "मुझे लगता है कि 13वें ओवर तक सही जा रहे थे लेकिन 2-3 विकेट ने हमारा मोमेंटम बदल दिया। बल्लेबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन वो काम नहीं कर सका।"

200 प्लस का सोचा था टारगेट (Ajinkya Rahane)

आगे रहाणे ने बताया कि वह 200 से ज्यादा रनों का टारगेट दिमाग में लेकर चल रहे थे। रहाणे ने कहा, "जब मैं और वेंकी बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम बात कर रहे थे कि 200 या 210 बन जाएगा लेकिन उन विकेट ने मोमेंटम बदल दिया।

रहाणे ने आगे कहा, "थोड़ी-बहुत ओस भी थी, लेकिन बल्ले के साथ उनका पॉवरप्ले बहुत शानदार था। टोटल औसत से भी कम था। हम 200 से ज्यादा का लक्ष्य देख रहे थे। हम इस गेम के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते हैं, लेकिन साथ ही कुछ एरिया में बेहतर होने की कोशिश भी करना चाहते हैं।"

कोहली और सॉल्ट ने किया कमाल

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी आरसीबी के लिए विराट कोहली और फिलिप सॉल्ट ने धुआंधार पारियां खेलीं। कोहली ने 36 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59* रन बनाए। वहीं, सॉल्ट ने 31 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रन स्कोर किए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 (51 गेंद) रनों की साझेदारी भी की।

Read more:

KKR vs RCB: गेंद मिस, स्टंप्स हिट… फिर मिली ‘वाइड बॉल’, अंपायर ने सुनील नरेन को क्यों नहीं दिया आउट? जानिए क्या कहता है नियम