अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL 2023 का 13वां मैच खेला जा रहा है। जहां GT ने केकेआर को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन का स्कोर बनाया। विजय शंकर (63) टॉप स्कोरर रहे।
ये भी पढ़ें- IPL के बीच ICC ने तीन खिलाड़ियों पर की कार्रवाई, KKR के बॉलर पर लगा 2 मैच का बैन
छा गए शंकर
गुजरात टाइटंस की पारी के सबसे बड़ी हाईलाइट रही ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar)। शंकर ने तूफानी पारी खेलते हुए केवल 24 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए। 262.50 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े। 3D प्लेयर के नाम से मशहूर विजय शंकर ने आखिरी ओवर में 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और शार्दुल ठाकुर के खिलाफ लगातार 3 छक्के लगाए।
गिल-साहा की अच्छी शुरुआत
ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस को बढ़िया शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 26 गेंदों पर 33 रन जोड़े। पिछले दो मैचों से टीम को आतिशी शुरुआत देते आ रहे साहा ने इस मैच में 17 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाए।
वह नजरें जमा चुके थे, लेकिन 5वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में सुनील नारायण की गेंद पर एन जगदीशन को कैच थमा बैठे। ऋद्धिमान के आउट होने के बाद साई सुदर्शन ने मोर्चा संभाला और गिल के साथ मिलकर 44 गेंदों पर 67 रन जोड़े।
अर्धशतक की ओर बढ़ रहे शुभमन 12वें ओवर में नारायण की गेंद पर आउट हुए। 31 गेंदों पर गिल ने 5 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। दो ओवर बाद ही सुयश शर्मा ने अभिनव मनोहर (14) को बोल्ड कर दिया। अब GT का स्कोर 118/3 था।
ये भी पढ़ें- 2 साल के अंदर भारत के लिए खेलेगा ये खिलाड़ी, Hardik Pandya ने की भविष्यवाणी
सुदर्शन ने फिर किया प्रभावित
पिछले मैच में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले युवा बैटर साई सुदर्शन इस बार अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। 21 वर्षीय बाएं हाथ के खिलाड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह अपनी पारी को आगे न बढ़ा सके और 38 गेंदों पर 53 रन बनाकर नरेन का तीसरा शिकार हुए। अपनी पारी में साई ने 3 चौके और 2 छ्क्के लगाए।
- पावरप्ले तक GT का स्कोर 54/1 था।
- शुभमन गिल ने आईपीएल में अपने 2,000 रन पूरे किए।
- साई सुदर्शन (53) आईपीएल में ये उनका लगातार दूसरा और ओवरऑल तीसरा अर्धशतक रहा।
- सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिया।
- सुदर्शन और विजय शंकर ने चौथे विकेट के लिए 24 गेंदों पर 35 रन जोड़े।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: राशिद खान (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: जेशुआ लिटिल, जयंत यादव, श्रीकर भरत, मोहित शर्मा और मैथ्यू वेट।
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नरायण जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्युसन, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: मंदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोरा, वेंकटेश अय्यर, डेविड विसे।
ये भी पढ़ें- थाला के सामने नतमस्तक हुए Arijit Singh, पैर छूकर दिया सम्मान