आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 221 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी।

Krunal Pandya ने डाला था अंतिम ओवर:

इस मैच में एक खास बात यह रही कि हार्दिक के बड़े भाई Krunal Pandya इस बार आरसीबी का हिस्सा थे। उन्होंने मुकाबले का आखिरी ओवर डाला और 19 रन बचाते हुए मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। क्रुणाल ने इस ओवर में तीन विकेट झटके और अपनी आईपीएल करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया।

A 117kph bouncer helped Krunal Pandya get rid of Will Jacks, Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Wankhede, April 7, 2025

Hardik Pandya के लिए हुए भावुक:

मैच के बाद Krunal Pandya अपने छोटे भाई हार्दिक को लेकर काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, "हमारा रिश्ता बेहद मजबूत है। हम दोनों जीतना चाहते थे, लेकिन आखिरकार सिर्फ एक ही टीम जीत सकती थी। हार्दिक ने शानदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन मैं उसका दर्द समझता हूं। हम एक-दूसरे के लिए जो प्यार और अपनापन रखते हैं, वह बिल्कुल नैचुरल है।"

मैच में एक दिलचस्प पल तब देखने को मिला जब हार्दिक और क्रुणाल आमने-सामने हुए। एक ओवर में मुंबई के कप्तान ने अपने भाई की गेंदों पर लगातार दो छक्के भी जड़े। हालांकि उनकी शानदार 42 रन की पारी (15 गेंदों में) भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। हार्दिक ने गेंदबाज़ी में भी योगदान दिया और दो विकेट अपने नाम किए।

आखिरी ओवर पर क्या बोले क्रुणाल?

Krunal Pandya ने अंतिम ओवर को लेकर कहा, "जब मैं गेंदबाज़ी करने आया तब मिचेल सैंटनर क्रीज़ पर थे और लेग साइड की बाउंड्री छोटी थी। पिछले 10 सालों में जो अनुभव मिला है, वह आज काम आया। कई बार आप बस ताकत लगाना चाहते हैं, लेकिन ज़रूरी है कि आप 100% फोकस के साथ खेलें। मैं पूरी तरह से स्पष्ट था कि मुझे क्या करना है और उसके मुताबिक ही गेंदबाज़ी की।"

Read More Here:

10 साल बाद वानखेड़े में लहराया RCB का झंडा, Viral Kohli और Rajat Patidar के तूफानी बल्लेबाजी के बाद 20वें ओवर में इस गेंदबाज की वजह से हार्दिक की आंखो में आएं आंसू

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।