लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने IPL 2023 में अपना आखिरी लीग मैच जीतकर प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। केकेआर के खिलाफ खेले गए इस मैच को LSG ने 1 रन से जीता। इस मैच में उसके लिए निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने अच्छी बल्लेबाजी की। KKR vs LSG मैच की समाप्ति के बाद एलएसजी के कप्तान क्रुणाल पांडया (Krunal Pandya) ने मैच के बारे में अपनी राय रखी। उन्होंने माना कि हम इस मैच में दबाव की स्थिति में थे, लेकिन हमने हार नहीं मानी।
ये भी पढ़ें: 'अभी 5 साल और खेलेंगे MS Dhoni', 2 वर्ल्ड कप जीत चुके पूर्व भारतीय दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी
गेंदबाजों की तारीफ करी
लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान क्रुणाल पांडया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा "मेरी पहली प्रतिक्रिया यही है, कि इस जीत से संतोष मिला है। हमने कभी हार नहीं मानी, हालांकि हम पर काफी दबाव था, लेकिन इसका श्रेय हमारे खिलाड़ियों को जाता है। एक समय पर वो बिना नुकसान के 61 रन पर थे, लेकिन हमने फिर 2-3 टाइट ओवर डाले और फिर हम खेल में वापस आ गए।। हमें देखा कि हमारे स्पिनर्स के लिए भी कुछ ग्रिप थी। हमें मैच में वापसी का मौका मिल गया।"
ये भी पढ़ें: Riyan Parag ने क्यों लगाई GT और SRH से जीत की गुहार, राजस्थान को इनके जीतने से क्या होगा लाभ?
रिंकू की तारीफ के पुल बांधे
क्रुणाल पांडया इसके बाद केकेआर के नए स्टार रिंकू सिंह (RInku Singh) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा "रिंकू के लिए ये साल खास रहा है। हर मैच में जब वह होता है, तो आप उसे आसानी से नहीं ले सकते। आज उन्होंने इस बात को फिर से साबित कर दिखाया। लेकिन डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए, अपनी योजनाओं को अंजाम देने के लिए यह एक मुश्किल और दबाव की स्थिति होती है। मैं प्रत्येक गेंद के बाद अपने गेंदबाजों से बात कर रहा था, मैंने उनसे अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए कहा। अगर इसके बाद बल्लेबाज अच्छा शॉट खेलता है, तो फिर हम कुछ नहीं कर सकते।"
ये भी पढ़ें: DC vs CSK: बड़ी जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई, दिल्ली को 77 रन से हराया
आखिरी ओवर यश को क्यों दिया?
पारी का आखिरी ओवर यश ठाकुर ने डाला, जबकि पिछले मैच में मोहसिन खान ये काम अच्छी तरह कर चुके थे। इस मैच में 20वां ओवर यश ठाकुर द्वारा फेंकने के फैसले पर बोलते हुए क्रुणाल पांडया ने कहा कि "मैंने परिस्थितियों के अनुरूप फैसला किया। पिछले गेम में कुछ रिवर्स स्विंग थी, इसलिए मैं मोहसिन के साथ गया। आज मैं यश के साथ गया क्योंकि पिच धीमी थी और कुछ अच्छे ओवर डालने के बाद वह इस ओवर के लिए आश्वस्त था।"