रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने इस सीजन में अपने घर से बाहर छठी जीत अपने नाम की हैं। आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर टूर्नामेंट की 7वीं जीत अपने नाम की हैं।

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने आसानी से इस मुकाबले को जीत दिलवा दिया जहाँ पहले गेंदबाजों ने काफी अच्छा खेल दिखाया वही इसके बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने सूझ-बूझ भरी हुई बल्लेबाज़ी करते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया हैं।

Krunal Pandya ने किया कमाल

इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए ऑल राउंडर क्रुनाल पांड्या ने सभी को अपने प्रदर्शन से इम्प्रेस किया हैं। इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट चटकाया वहीं इसके बाद उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए बेहद मुश्किल परिस्तिथि में उन्होंने नाबाद 47 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली हैं।

WhatsApp Image 2025 04 28 At 00 16 22 5ee08f6f

Man of the Match से गया नवाजा:

इस मुकाबले में Krunal Pandya ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के कारण ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को इस मैच में एक बड़ी जीत मिल गई हैं। उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें इस मुकाबले में मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।

Krunal Pandya ने क्या कहा:

इस मुकाबले में मैन ऑफ़ द मैच बनने के बाद के Krunal Pandya ने कहा “परिणाम देखना हमेशा अच्छा लगता है। कभी-कभी जब आप पर्दे के पीछे कड़ी मेहनत करते हैं और जब वह सफल होती है तो अच्छा लगता है। यह काफी संतोषजनक है। मेरी भूमिका स्पष्ट थी। अगर हम शुरुआती तीन विकेट खो देते हैं, तो मैं यह सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतर सकता हूं कि हम साझेदारी करें। हमारे पास ऐसे बेहतरीन पावरहिटर हैं - डेविड, जितेश और शेफर्ड।”

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।