दिल्ली कैपिटल्स यानि डीसी (DC) के स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने आर अश्विन के सामने अपना एक बचपन का किस्सा शेयर किया है जिसमें कुलदीप यादव बताया है की वो अपने बचपन में एक सीएसके के दिल से फैन थे उन्होंने 2016 में केकेआर के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था।

IPL 2024 Main dil se CSK ka fan tha Kuldeep Yadav reveals his childhood secret to R Ashwin - मैं दिल से CSK का फैन था क्योंकि...कुलदीप यादव ने आर अश्विन के

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने बचपन का एक राज़ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेल रहे आर आश्विन (R Ashwin) को बताया है की वो बचपन में चेन्नई सुपर किंग्स(Channai Super Kings) को दिल से बहुत पसंद करते थे उन्होंने बताया की एमएस धोनी (MS Dhoni) और बाकी कई धाकड़ क्रिकेटर्स के कारण मुझे चेन्नई सुपर किंग्स यानि सीएसके (CSK)के बहुत लॉयल फैन रहे है।

How well do you remember CSK's 2008 team? Play this quiz!

आर अश्विन ने अपने खुद यूट्यूब चैनल के टॉक शो कुलदीप से पूछा, ''आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई। तब आप की 14 या 15 साल उम्र होगी। उस वक्त आपका माइंडसेट क्या था? वहीं कुलदीप यादव ने अपने जवाब में कहा, ''मैंने 2008 में अंडर-15 स्टेट लेवल खेला था और तब मुझे क्रिकेट को लेकर यह नहीं था कि मुझे इंडिया या आईपीएल में खेलना है। मैं अंडर-19 खेलने के बारे में सोच रहा था। मेरा लक्ष्य था कि अगर अंडर-19 खेलूंगा तो शायद फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा। मैंनें उस समय ऐसा सोचता था।''
कुलदीप यादव ने आगे कहा, ''जब आईपीएल शुरू हुआ तो ईमानदारी से बताऊं मैं सीएसके का फैन था। सीएसके मुझे बहुत पसंद थी। मैथ्यूहेडन और एमएस धोनी जैसे कई खिलाड़ी थे टीम में और आप (अश्विन) भी थे।उनकी टीम बहुत अच्छी थी। मैं सीएसके का फैन दिल से था।''अश्विन ने इसके बाद पूछा कि क्या अब भी सीएसके के फैन हो? इसके जवाब में कुलदीप ने कहा, ''मैं, सीएसके का फैन तो रहा हूं लेकिन जब कोई छोटा बच्चा होता, तब उसे सपोर्ट करने के लिए टीम चुननी होती है। मेरे लिए सीएसके थी और हमेशा से है। इसके बाद उन्होंने मुंबई अंडर-19 खेला और 2012 में मुंबई इंडियंस में चांस मिला था। पर मैं उससे पहले आईपीएल देखता थाऔर उस समय बस सीएसके थी।''

IPL 2024: Kuldeep Yadav Credits Delhi Capitals' Support Staff For Getting Him Fit For Match Against LSG, Says 'I Wasn't Fit...'

बता दे कि, कुलदीप यादव आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे है उन्होंने अभी सात मैचों खेले है जिसमें उन्होंने 12 विकेट चटकाए है और इसके साथ ही वो सेकंड हाईएस्ट विकेट टेकर भी होंगे है और इस सीजन में डीसी की टीम अलग ही फॉर्म में नज़र आ रही है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।