सभी भारतीय क्रिकेट फैंस मैं इस एक बात की उत्सुकता है कि राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का कार्य भार कौन संभालने वाला है। ऐसे में काफी क्रिकेट के दिग्गजों का नाम सामने आ रहा है लेकिन कोई भी इस पद के लिए आवेदन नहीं भर रहा है। ऐसे में पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने भी भारतीय टीम का हेड कोच बनने से इनकार कर दिया है।

संगकारा से पहले ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी जस्टिन लैंगर और रिकी पोंटिंग भी इस पद के लिए इंकार कर चुके हैं। हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इन खबरों का खंडन किया कि किसी भी ऑस्ट्रेलिया ही पूर्व खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के लिए नहीं कहा गया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टीवन फ्लेमिंग ने भी भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के लिए इनकार ही किया है। हेड कोच पद के लिए आवेदन देने की आखिरी तिथि 27 में तक की है।

Screenshot 2024-05-25 131107.png

हैदराबाद के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर हारने के बाद संघ कर से पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का सवाल किया गया कि वह भारतीय टीम के हेड कोच बनना चाहते हैं या नहीं। इसके ऊपर शंकर कारण ने कहा मुझसे संपर्क नहीं किया गया है और मेरे पास भारतीय टीम की कोचिंग के लिए पूरी तरह से समर्पित होने का समय नहीं है। में राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने कार्यकाल से खुश हूं और देखता हूं आगे यह कैसा रहेगा।

बीती श्याम जय शाह ने एक बयान में कहा था कि भारतीय टीम का सही कोच चुनने के लिए एक काफी लंबा चौड़ा प्रक्रिया है। ये कैसे शख्स की तलाश है जिसे इंडियन क्रिकेट स्ट्रक्चर की एकदम से सही और सटीक समझ हो। यह काफी अनिवार्य है कि नए हेड कोच को भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट की समझ हो और वह इंडियन टीम को आगे तक लेकर जाए।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।